दंतेवाड़ा में ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 1:32 PM IST

Woman dies after being hit by train in Dantewada

दंतेवाड़ा में महिला की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई. दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में रसोइया संघ के धरने में शामिल होने आई थी. घर वापस जाते समय यह हादसा हुआ. (Woman dies after being hit by train in Dantewada )

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में देर शाम को रेलवे ब्रिज के पास ट्रेन से कट कर एक महिला की मौत हो गई. महिला कटेकल्याण ब्लाक के चिकपाल गांव की रहने वाली थी. वह दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में रसोइया संघ के धरने में शामिल होने आई थी. गांव से आए रसोइया जिला मुख्यालय में दुर्गा मंडप में ही डेरा जमाए हुए हैं. (Woman dies after being hit by train in Dantewada)

यह भी पढ़ें: Korba News: महिला ने अपने 2 बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान!

कैसे हुई हादसा: चिकपाल की रसोइया का नाम पुलिस मंगली बता रही है. चिकपाल के सरपंच जितेंद्र ने मृतिका रसोइया का नाम सुकड़ी बताया. वह खाना बनाने के लिए रेलवे ब्रिज को पार कर तीन अन्य रसोइया महिलाओं के साथ जंगल लकड़ी लेने गई हुई थी. तभी सामने से ट्रेन आ गई. तीन महिलाओं ने ब्रिज के किनारे लेट कर अपनी जान बचा ली. लेकिन सुकड़ी हड़बड़ा गई और ट्रेन की चपेट में आ गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इस हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया है. दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय पर 15 दिनों से अपनी मांगों को लेकर चार ब्लॉक से रसोइया संघ रोजाना धरना स्थल के लिए जिला मुख्यालय पहुंचते हैं. देर शाम आसपास के रसोइया संघ की महिलाएं घर वापस चली जाती हैं. घर लौटते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है.

Last Updated :Sep 16, 2022, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.