CRPF के सामने 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर, हांदावाड़ा मिलिशिया कमांडर पर है इनाम घोषित

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 9:09 AM IST

Naxalites surrender

दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ 195 बीएन के अधिकारियों के सामने 2 नक्सलियों हथियार डाल दिए है. दोनों नक्सली लोन वर्राटू यानी घर वापस आइए अभियान के तहत सरेंडर किया है. इनमें एक नक्सली हांदावाड़ा मिलिशिया कमांडर पर एक लाख रुपये इनाम घोषित था.

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ 195 बीएन के अधिकारियों के सामने 2 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें से एक हांदावाड़ा मिलिशिया कमांडर रमेश कुमार कश्यप उर्फ रमेश माओ पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है. दोनों नक्सली इंद्रावती नदी के पार गांवों में उत्पात मचाने का काम करते थे. वहीं नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर दोनों ने लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया है.

कई बड़े कैडर्स के साथ कर चुके है काम: मिलिशिया कमांडर रमेश कुमार और जनताना सरकार सदस्य बैसु मंडावी पिछले कई सालों से नक्सल संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे. ये दोनों नक्सलियों के कई बड़े कैडर्स के साथ भी काम कर चुके हैं. इन्होंने सीआरपीएफ के अधिकारियों को बताया कि संगठन में प्रताड़ित होते थे.

इस वजह से संगठन को छोड़ने का निर्णय लिया. फिर CRPF 195 BN के कमांडेंट वी प्रताप सिंह के सामने आकर हथियार सरेंडर कर दिया. सरेंडर नक्सलियों ने कहा कि, नक्सली विकास विरोधी हैं. उनकी विचारधारा ठीक नहीं. इसलिए सरेंडर कर रहे हैं, अब विकास में साथ देंगे।

अब तक इतनों ने किया सरेंडर: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खिलाफ लोन वर्राटू यानी घर वापस आइए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से प्रभावित होकर अब तक कुल 541 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. इनमें 131 पर इनाम भी घोषित है। सरेंडर करने वालों में कई कमांडर स्तर के माओवादी भी शामिल है, जो अब विकास करने साथ दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.