Fake Naxalite gang: दंतेवाड़ा में नकली नक्सली गैंग का कैसे हुआ खुलासा, जानिए ?

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 10:10 PM IST

Fake Naxalite gang arrested in Dantewada

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की टीम ने नकली नक्सली गैंग का खुलासा (Fake Naxalite gang arrested in Dantewada) किया है. इस गैंग में कुल 6 लोग शामिल थे. जो लगातार लोगों को धमकाकर उनको लूटते (Fake Naxalite gang used to loot with fake weapons) थे. इस गिरोह के निशाने पर यात्री बस भी रहती थी ( Dantewada Fake Naxalite gang) था. जिसमें यह लूटपाट किया करते थे.

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नकली नक्सली गैंग का खुलासा किया है. जो नकली बंदूक के दम पर ग्रामीणों से नक्सली बनकर लूटपाट करते (Fake Naxalite gang arrested in Dantewada) थे. पुलिस ने नकली नक्सली गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि नकली नक्सली गैंग नकली बंदूक बनाकर लूटपाट की घटना (Fake Naxalite gang used to loot with fake weapons) को अंजाम देते ( Dantewada Fake Naxalite gang) थे.

एक महीने से क्षेत्र में नकली नक्सली गैंग ने मचा रखा था उत्पात: दंतेवाड़ा में एक तरफ जहां नक्सली घटनाओं में कमी देखी जा रही है तो वहीं बीते एक महीने से इलाके में नकली नक्सली गैंग लगातार एक्टिव है. इस गैंग से पुलिस काफी परेशान थी. एडिशनल एसपी योगेश पटेल ने बताया कि "इस नकली नक्सली गैंग ने दंतेवाड़ा में कई वारदातों को अंजाम दिया". (dantewada crime news)

गिरफ्त में नकली नक्सली गैंग

मोखपाल इलाके में लूटपाट और बसों में लूट की घटना को दिया था अंजाम: दंतेवाड़ा एडिशनल एसपी योगेश पटेल ने बताया कि "मोखपाल में सरपंच के घर और हल्बारास में पंचायत सचिव सुखमन यादव के यहां आरोपियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा चारों आरोपी दो बसों की लूट की घटना में भी शामिल थे. आरोपी सरपंच के यहां 25 हजार रुपये की रकम लूट पाए थे. इसके अलावा इस रूट पर हैदराबाद के लिए चलने वाली बस में भी आरोपी लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे". पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में नकली नक्सली बनकर लूटपाट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार


नकली बंदूक के सहारे देते थे लूट की घटना को अंजाम: एडिशनल एसपी योगेश पटेल ने बताया कि "पकड़े गए सभी 6 नकली नक्सली, नकली बंदूक से लूट की वारदात को अंजाम देते थे. यह सभी दो बाइक में सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देने जाते थे. फर्जी नक्सली बनकर लूटपाट करने के लिए आरोपियों ने लकड़ी की चार नकली AK47 रायफल और नकली इंसास रायफल बनाई. उसके बाद इसके दम पर लोगों को डरा धमकाकर यह लूटपाट करते थे". पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो नग केमोफ्लाइज, टीशर्ट और 26 हजार रुपये बरामद किए हैं.

नकली बंदूक
नकली बंदूक

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम

  1. भूषण कश्यप
  2. लखन नाग
  3. अनंत नाग
  4. विशाल कुंजाम
  5. दीपक ठाकुर
  6. गौरीशंकर

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. उसके बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.



पुलिस ने लोगों से की अपील: फर्जी नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस तरह के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

Last Updated :Jun 19, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.