Danteshwari temple: मां दंतेश्वरी को चढ़ावे में मिले 50 लाख के सोने के जेवर

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 10:26 AM IST

dhamtari-pawar-family-offered-one-kg-gold-jewelery-worth-50-lakhs-to-danteshwari-temple-in-dantewada

मन्नत पूरी होने पर धमतरी के पवार परिवार ने दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी को 1 किलो सोने से बने गहने चढ़ाए हैं. मन्नत पूरी होने पर इस परिवार ने दंतेश्वरी मंदिर (danteshwari temple) में 50 लाख के सोने के बने गहने मां दंतेश्वरी को चढ़ाए. इन्हीं गहनों से मां का श्रृंगार किया गया है.

दंतेवाड़ा: बस्तर की आराध्य देवी मांई दंतेश्वरी की ख्याति देश विदेश में फैली है. माता के दर्शन को हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं. इनमें से बहुत से ऐसे हैं जो अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर माता को चढ़ावा भी चढ़ाते हैं. धमतरी के पवार परिवार ने भी मनोकामना पूरी होने पर मां दंतेश्वरी को 1 किलो सोने के गहने चढ़ाए. माना जा रहा है कि मंदिर में दिये गए चढ़ावे में ये चढ़ावा सबसे बड़ा है.

dhamtari pawar family offered one kg gold jewelery worth 50 lakhs to Danteshwari temple in dantewada
मां दंतेश्वरी को चढ़ावे में मिले 50 लाख के सोने के जेवर

धमतरी जिले के ग्राम गड़ाडिह तहसील कुरूद निवासी पवार परिवार ने माई दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर सोने के गहने भेंट किए. माता को चढ़ाए गए स्वर्ण आभूषणों में सोने का मुकुट, चूड़ी, हार, झुमका, बाजूबंद, अंगूठी, नथ, बिंदिया, चेन और पायल शामिल है. बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्यों की मां दंतेश्वरी के प्रति गहरी आस्था है. कुछ दिन पहले उन्होंने परिवार की परेशानी दूर करने के लिए मां दंतेश्वरी से मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने पर 1 किलो सोने के गहने चढ़ाने की बात कही थी. उनकी मन्नत पूरी हो गई. जिसके बाद परिवार ने दंतेवाड़ा पहुंचकर मां को सोने के गहने चढ़ाएं.

SPECIAL: दंतेश्वरी मंदिर ट्रस्ट को हर साल मिल रहा 3 लाख रुपये का किराया

माता को चढ़ावे मिले जेवरों का विवरण
इन स्वर्ण आभूषणों का वजन 1003.350 ग्राम है. इसके अलावा परिवार ने एक चांदी का छत्र भी भेंट किया है. पूरे गहने की अनुमानित कीमत 50 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.