सीएम भूपेश बघेल ने किया ग्लेजिंग यूनिट का लोकार्पण, कहा- हुनर बनेगा आर्थिक आय का जरिया

author img

By

Published : May 24, 2022, 3:27 PM IST

CM Bhupesh Baghel

दंतेवाड़ा में कुम्हारास में सीएम भूपेश बघेल ग्लेजिंग यूनिट का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों को हुनर ही बाजार तक पहुंचाएगा ताकि आर्थिक आय का जरिया बनेगा.

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के कुम्हाररास में सीएम भूपेश बघेल ने ग्लेजिंग यूनिट का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री से भेंट कर कुम्हारो में उत्साह देखने को मिला. इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ग्लेजिंग यूनिट के माध्यम से हुनर से आर्थिक आय के लिए कुम्हारों को बड़ा अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे को जल्द मिल सकती है अंतरराष्ट्रीय उड़ान की सौगात

हुनर पहुंचाएगा बाजार तक: दंतेवाड़ा ग्लेजिंग यूनिट के माध्यम से आर्थिक आय बढ़ाने और अपने हुनर को निखारकर बाजार तक पहुंचने की है, ताकि दंतेवाड़ा जिले के कुम्हारों को बड़ी मदद मिल सके. यह बात कुम्हाररास में ग्लेजिंग यूनिट के लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही. उन्होंने पूरे परिसर का अवलोकन किया. यहां ग्लेजिंग यूनिट के लिए स्थापित की गई मशीनों को देखा और यहां कुम्हारों द्वारा उत्पादित किये गये उत्पादों का डिस्प्ले भी देखा.

लोककला में बड़ी संभावनाएं: कुम्हारों ने सीएम भूपेश बघेल को अपने हाथों से बनी गजराज की प्रतिमा भी भेंट की. चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी लोककला में बड़ी संभावनाएं हैं और इनके पूर्ण दोहन के लिए माटीकला बोर्ड के माध्यम से ग्लेजिंग यूनिटों को प्रोत्साहित करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. ग्लेजिंग यूनिट में लगी आधुनिक मशीनों की मदद से कुम्हार कम समय में मिट्टी की सुंदर सामग्री तैयार कर पाएंगे. एक स्थान में ऐसा डिस्प्ले यूनिट होने से उन्हें बाजार तक पहुंचने में भी बड़ी मदद मिलेगी.

प्रशिक्षण पर जोर: छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी ने उन्हें विस्तार से कुम्हाररास ग्लेजिंग यूनिट की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यहां बाल मिल, ब्लेंजर, एजिटेटर, फिल्टर प्रेस आदि मशीनें रखी गई हैं. जिनके माध्यम से माटीकला का कार्य सहज हो जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण का बहुत महत्व है. इससे कला को निखारने में मदद मिलती है. इससे व्यावसायिक संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं. दंतेवाड़ा में ग्लेजिंग यूनिट आरंभ हो जाने से अब माटीकला को बड़ा विस्तार मिल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.