Bilaspur latest news: रतनपुर में 15 स्कूली बच्चे आयरन की दवा खाकर बीमार

Bilaspur latest news: रतनपुर में 15 स्कूली बच्चे आयरन की दवा खाकर बीमार
बिलासपुर के रतनपुर में 15 स्कूली बच्चों को आयरन की दवा खाने से पेट और सिरदर्द के साथ चक्कर आने की शिकायत आई. जिसके बाद बच्चों को इलाज के लिए रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. फिलहाल बच्चों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. ये सभी सभी बच्चे प्राथमिक विद्यालय सिलदहा के छात्र छात्राएं हैं.
बिलासपुर: दरअसल रतनपुर क्षेत्र के गांव में स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिलदहा प्राथमिक शाला की पहली से पांचवी तक के 75 बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड की दवा दी जा रही थी. इसी दौरान दवा खाने के बाद अचानक कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और 15 बच्चों को पेट और सिर दर्द के साथ चक्कर आने की शिकायत सामने आने लगी. इधर बच्चों की तबियत बिगड़ता देख सभी बच्चों को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. हालांकि डाक्टर बच्चों की स्थिति स्थिर बता रहे हैं. मीड डे मील खाने के बाद कई बच्चे हो गए थे बीमार.
यह भी पढ़ें: bilaspur latest news : सांसद और रेल अफसरों की बैठक, अफसरों और प्रतिनिधियों के बीच टकराव
ऐसा ही मामला पहले भी आया था: बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र के सोनसाय गांव मे पिछले साल अगस्त 2022 मे 23 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए थे. बताया जा रहा था की स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी. इसपर सभी बच्चों को अलग-अलग सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चों की हालत स्थिर बताई और बच्चों में सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत भी डॉक्टर ने बताई थी. अचानक इतने बच्चों के बीमार पड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पीएचई विभाग गांव में पहुंचकर पानी की सैंपलिंग ली थी इसके साथ गांव वालों को पानी उबालकर पीने का सलाह दिया था.
इस बार भी बच्चों को आयरन की गोली खिलाई गई. जिसके बाद वह बीमार पड़ गए. इस मामले में यह भी बात सामने आ रही है कि यह दवाई खराब भी हो सकती है. जिसकी वजह से बच्चे बीमार हुए हैं. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई है. अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.
