bilaspur latest news फर्जी जाति मामले में ऋचा जोगी का बयान, झूठे आरोप में बदनाम करने की कोशिश
Updated on: Nov 17, 2022, 7:14 PM IST

bilaspur latest news फर्जी जाति मामले में ऋचा जोगी का बयान, झूठे आरोप में बदनाम करने की कोशिश
Updated on: Nov 17, 2022, 7:14 PM IST
bilaspur latest news मुंगेली में अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में एफआईआर की गई है. इस मामले में ऋचा जोगी ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. ऋचा जोगी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले उनके ससुर और फिर पति को परेशान किया. अब उन्हें परेशान किया जा रहा है.
बिलासपुर : अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी अपने ऊपर मुंगेली जिले में हुई FIR को लेकर अपना तर्क दिया है. ऋचा जोगी के मुताबिक वह पैदायशी आदिवासी हैं. मुंगेली जिले में उन पर हुए FIR को लेकर कहा कि पूर्वर्ती सरकार और वर्तमान सरकार दोनों को जोगेरिया हो गया है. वह हमेशा जोगी परिवार के सदस्यों को जाति के मामले में फंसाकर अपनी राजनीति सफल करना चाहते हैं. आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस आम जनता को लेकर पदयात्रा निकालने वाली है. और इस पदयात्रा से डरकर सरकार उन्हें जाति के मामले में फंसाकर पदयात्रा को रोकने की कोशिश कर रही है. ऋचा जोगी ने उन पर की गई एफआईआर को लेकर कोर्ट जाने की बात कही है. (Richa Jogi accused of lying )
मीडिया के सामने दिया बयान : मुंगेली जिला के कोतवाली थाना में जोगी परिवार की बहू ऋचा जोगी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उन पर जाति मामले को लेकर 420 की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. इस मामले में ऋचा जोगी ने मीडिया के सामने आकर बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि '' जब उनके पापा आदिवासी हैं. चाचा भी आदिवासी हैं और भाई आदिवासी हैं. तो फिर वह आदिवासी कैसे नहीं होंगी. उनके पापा चाचा और भाई आदिवासी जाति को मिलने वाले आरक्षण के तहत सरकारी नौकरी किए हैं. अब उन्हें जाति के मामले में फंसाकर जोगी परिवार से बदला लेने और उन्हें प्रताड़ित करने के लिए मुझ पर FIR किया गया है. ऋचा जोगी का कहना है कि पूर्व भाजपा की सरकार और वर्तमान की कांग्रेस सरकार जोगी परिवार के प्रदेश में प्रभाव को कम करने और उन्हें विचलित करने के लिए आडंबर रच रही है. ऋचा ने बताया कि जब परिवार के सदस्य आदिवासी हैं और वह उस परिवार में पैदा हुई है. तो वह पैदाइशी आदिवासी हैं. लेकिन जोगी परिवार के वर्चस्व को खत्म करने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है.''
ये भी पढ़ें- मुंगेली में ऋचा जोगी के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में FIR
परिवार की छवि बिगाड़ने का आरोप : ऋचा जोगी ने पत्रकारों को बताया कि '' उनके परिवार की छवि बिगाड़ने और उन्हें विचलित करने के लिए छत्तीसगढ़ की पूर्वर्ती और वर्तमान सरकार दोनों ही भाजपा और कांग्रेस उनके परिवार के खिलाफ हर बार जाति के मामले को लाकर उन्हें विचलित करना चाहती है. इससे पहले जेसीसी के पूर्व सुप्रीमो अजीत जोगी को जाति के मामले में उन्हें फंसाया गया, उसके बाद उनके पति अमित जोगी के साथ वही किया गया और अब मेरे साथ जाति का मामला लाकर प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन जोगी परिवार कभी भी किसी से नहीं डरा है और विचलित होने की बात ही नहीं है. वह इस मामले को लेकर कोर्ट तक जाएंगी और साबित करेंगे कि सरकार की छानबीन समिति ने जांच गलत की है और वह अपनी जाति कोर्ट में सिद्ध करेंगी.''bilaspur latest news
