कॉलेज शुरू होने के विरोध में एनएसयूआई ने किया बिलासपुर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का घेराव

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 5:21 PM IST

Siege of Bilaspur Atal Bihari Vajpayee University

Bilaspur Atal Bihari Vajpayee University: कॉलेजों में क्लास लगाने का आदेश हाल ही में जारी करने वाले बिलासपुर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का एनएसयूआई ने घेराव किया है. जिसके बाद कुलसचिव ने आदेश रद्द करने का भरोसा दिया है.

बिलासपुरः अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (Bilaspur Atal Bihari Vajpayee University) ने हाल ही में कॉलेजों में क्लास लगाने का आदेश जारी किया था. इस आदेश के खिलाफ एनएसयूआई ने गुरुवार को विश्वविद्यालय का घेराव करते हुए आदेश रद्द करने की मांग की है. एनएसयूआई के घेराव के बाद कुलसचिव ने आदेश रद्द करने का आश्वासन दिया और शासन को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराने की बात कही है.

कॉलेज शुरू होने के विरोध में एनएसयूआई

यह भी पढ़ेंः बिलासपुर में कांग्रेस नेता के घर में डकैती, हथियारबंद 9 बदमाशों ने दिया दिनदहाड़े घटना को अंजाम

संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर एनएसयूआई गंभीर

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर एनएसयूआई गंभीर नजर आ रही है. एनएसयूआई के नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के आदेश के खिलाफ गुरुवार को कुलसचिव का घेराव किया. कॉलेज में क्लास लगाने और ऑफलाइन परीक्षा लेने का आदेश विश्वविद्यालय ने जारी किया था. एनएसयूआई के नेताओं ने मांग की है कि क्लास नहीं लगाने का आदेश विश्वविद्यालय जारी करे. इसके साथ ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किए जाएं.

कॉलेजों में क्लास लगाई जाती है तो संक्रमण अत्यधिक फैलेगा

ऐसे में विश्वविद्यालय के आदेश के बाद यदि कॉलेजों में क्लास लगाई जाती है, तो कोरोना संक्रमण अत्यधिक फैलने और छात्र-छात्राओं के जान को खतरा है. एनएसयूआई की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे फिलहाल क्लास लगाने के आदेश को रद्द कर रहे हैं. राज्य शासन से इस मामले में गाइडलाइन के साथ ही ऑनलाइन परीक्षा कराने की जानकारी देंगे. इसके अलावा यदि कॉलेजों में कोरोना संक्रमण का खतरा है, तो परीक्षा फिलहाल स्थगित किया जाए.

आदेश रद्द करने का मिला भरोसा

इस विषय में कुलसचिव सुधीर शर्मा (Bilaspur Atal Bihari Vajpayee University Registrar Sudhir Sharma) ने बताया कि फिलहाल पिछले आदेश को वह निरस्त कर रहे हैं. शासन को इस बात से अवगत कराएंगे. इसके साथ ही शासन के द्वारा गाइडलाइन की जानकारी लेंगे. इसके बाद नए आदेश जारी करेंगे. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह (NSUI District President Ranjit Singh) ने बताया कि कई ऐसे महाविद्यालय हैं, जहां के छात्र-छात्राओं सहित प्रोफेसर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में है. यदि विश्वविद्यालय के इस आदेश के बाद वे कॉलेज पहुंचेंगे तो कोरोना का संक्रमण अत्यधिक मात्रा में फैलेगा.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.