Bilaspur crime news: जंगलो में वन्यजीवों का शिकार करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 1:00 PM IST

Bilaspur crime news

बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के सोढी जंगल में 9 शिकारियों को वन्य जानवरों के मांस सहित वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर विभाग ने वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई की है.

बिलासपुर: जंगलों में लगातार हो रहे वन्यजीवों के शिकार की घटना चिंताजनक है. इसके लिए वन विभाग समय समय पर जागरूकता अभियान के साथ लोगों को वनजीवों की हत्या ना करने समझाइश भी देता रहता है.लेकिन बावजूद कुछ ऐसे लोग हैं जो प्रकृति से छेड़छाड़ कर इस तरह घटना को अंजाम दे रहें हैं.

वन विभाग ने घेराबंदी कर कार्रवाई की: बिलासपुर वन मंडल के डीएफओ कुमार निशांत को सूचना मिली थी कि सोढी गांव सर्किल के जंगल में वनप्राणियों का शिकार किया जा रहा है. भारी मात्रा में वन जीवों की तस्करी चल रही है. जिस पर डीएफओ कुमार निशांत ने सोढी सर्किल के डिप्टी रेंजर हफिज खान को आरोपीयों को पकड़ने निर्देश दिए. जिसके बाद रेंजर हफिज खान ने सोढी और बिटकुला के जंगल में ने घेराबंदी कर कार्रवाई की. टीम ने कार्रवाई में कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़कर उनकी तलाशी ली. तब उनके पास से बनबिलाव, कबर बिज्जू और वनप्रजाति के अन्य वन्य प्राणी मिले. पूछताछ के दौरान पता चला कि सोढी के जंगल और पीपरानार में सभी वन प्राणियों को मारने के बाद उसका मांस खाने के लिए थे उपयोग करने वाले थे.

यह भी पढें: Social Boycott in Bilaspur 60 साल पुराने सामाजिक बहिष्कार के मामले में केस दर्ज

आरोपियों का बयान किया गया दर्ज: पकड़े गए आरोपी सुनील कोटमीसोनार, भईसतरा बलौदा जांजगीर चांपा के विजय सबरिया, तुलसी सबरिया, अजय, अनिल, प्रेमलाल, अउत, प्रेमलाल, कमल को पकड़कर बिटकुला बीट क्वाटर लाया गया. पकड़े गए सभी लोगों के बयान दर्ज कराने के बाद वन अधिनियम के अंतर्गत उनपर कार्रवाई की गई है. वहीं एक आरोपी फरार हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.