Medicinal properties of Semal: सेमल में है औषधीय गुण, बढ़ रही सेमल के संरक्षण की मांग
Published: Mar 11, 2023, 6:13 PM


Medicinal properties of Semal: सेमल में है औषधीय गुण, बढ़ रही सेमल के संरक्षण की मांग
Published: Mar 11, 2023, 6:13 PM
सेमल के पेड़ में कई औषधीय गुण पाये जाते हैं. यही कारण है कि अब इसके संरक्षण की मांग उठ रही है. इसके पेड़ और फूल से कई तरह के उपचार किए जाते हैं.
बिलासपुर: सेमल का पेड़ जितना साधारण दिखता है उतना साधारण ये पेड़ नहीं है. इस पेड़ में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. सेमल के पत्ते, फूलों के साथ उसके कंद और कांटो में कई औषधीय गुण पाया जाता है. सेमल से होने वाले फायदों को देखते हुए इसे संरक्षित करने की मांग उठ रही है.
चेहरे के लिए फायदेमंद: अक्सर सड़क के किनारे दिखने वाले सेमल के पेड़ पर लगे लाल रंग के बड़े- बड़े फूल लोगों को आकर्षित करते हैं. सेमल की खूबसूरती और उसके फूलों का लाल रंग लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है. हाल ही में सेमल के पेड़ के औषधीय गुणों पर शोध किया गया. सेमल में कई बीमारियों को खत्म करने की क्षमता पाई गई है. इसमें एंटी एजिंग मेडिशनल प्रापर्टीज पाई जाती है. पत्तियां और छाल से मुंहासे जड़ से खत्म हो जाते हैं. एंटी माइक्रो बियल्स तत्व जख्म और चिकन पॉक्स जैसे त्वचा रोग को दूर करते हैं. ये त्वचा की चिकनाई कायम रखती है.
इसके कंद है फायदेमंद: सेमल का पेड़ तो कई बीमारियों में फायदेमंद है. लेकिन इसके पौधों की जड़ों में मिलने वाले कंद का भी औषधीय गुण है. कंद को निकाल कर उसे प्रोसेस कर गुड़ बनाने के दौरान उसे गन्ने के रस में मिलाया जाए और उसका गुड़ बनाया जाए तो खाने में वह स्वादिष्ट होता है.
सेमल का फूल खून की कमी को करता है दूर: महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान कई तकलीफें झेलनी पड़ती है. उनमें सबसे बड़ी तकलीफ शरीर से अत्यधिक रक्त का रिसाव होना होता है. महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान कई बार अत्यधिक रक्त का रिसाव हो जाता है, जिससे उनका शरीर कमजोर पड़ने लगता है. इसमें खून बढ़ाने के औषधि गुण होते हैं. मासिक धर्म के दौरान अत्यधिक खून रिसाव से शरीर में रक्त की कमी को सेमल का फूल पूरा करता है. इसमें ऐसे कई औषधीय गुण होते हैं, जो शरीर में रक्त प्रवाह तो बढ़ाते हैं. सेमल का फूल महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाली तकलीफ से छुटकारा दिलाता है.
यह भी पढ़ें: CG JOB News: सूरजपुर में निकली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की वेकैंसी
सेमल का गम भी है फायदेमंद: सेमल के गम यानी की गोंध में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो डिसेंट्री के दौरान मल के साथ खून जाने से रोकते हैं. अक्सर मल के साथ खून निकलने से खून की कमी हो जाती है. शारीरिक तकलीफें बढ़ने लगती है. ऐसे में सेमल के गम के उपयोग से मल के साथ खून आना बंद हो जाता है.
मुहांसे खत्म करता है सेमल का कांटा: सेमल के तनों में कांटे जैसे दाने निकले होते हैं.इन कांटों को घिस कर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो इससे मुंहासे खत्म हो जाते हैं. इसके कांटों को घिसकर दूध में मिलाकर लेप लगाया जाए तो चेहरे में चिकनाहट तो आती ही है. साथ ही मुंहासे खत्म होते हैं और चेहरे का ग्लो बढ़ जाता है.
सेमल की रुई का फायदा: सेमल के फल के अंदर रुई होती है. यह रुई फल के सूखने के बाद अधिक मात्रा में फल के अंदर पाया जाता है. इसे निकाल कर तकिया, गद्दे और रजाई भी बनाई जा सकती है. कहते हैं कि सेमल के रुई से बने तकिए पर सोने से सिर का दर्द पूरी तरह खत्म हो जाता है.
