सुविधाओं के अभाव में बिलासपुर कोविड अस्पताल, बेड होने के बावजूद मरीजों का नहीं हो पा रहा इलाज

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 7:35 PM IST

Bilaspur Covid Hospital

Bilaspur Covid Hospital: बिलासपुर कोविड अस्पतालों में बेड की पूरी सुविधा है. बावजूद इसके यहां किसी भी मरीज को भर्ती नहीं लिया जा रहा, क्योंकि सुविधाओं में अभी भी कई कमियां है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी.

बिलासपुर: बिलासपुर का संभागीय कोविड अस्पताल अब तक पूरी तरह से मरीजो की भर्ती के लिए तैयार नहीं किया जा सका है. बिलासपुर कोविड अस्पताल में कोविड के मरीजों को भर्ती करने की बजाए, उन्हें होम आइसोलेट होने की सलाह दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि अभी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की स्थिति गंभीर नहीं पाई गई है. जितने भी मरीज मिल रहे हैं. उनकी स्थिति के मुताबिक उन्हें होम आइसोलेट होने की सलाह दी जा रही है.

बिलासपुर के कोविड अस्पताल में सुविधाओं की कमी

स्वास्थ्य विभाग दिख रहा लापरवाह !

बिलासपुर में कोरोना की पहली लहर के समय ही प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला अस्पताल को संभागीय कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था. यहां शुरूआत में राज्य सरकार ने 100 बिस्तर का कोरोना अस्पताल तैयार करने के लिए बजट भी जारी कर दिया था. तब से लेकर अब तक स्वास्थ्य विभाग ने कई सुविधाएं मुहैया कराई है. 100 बिस्तर के साथ शुरू किए गए अस्पताल में अब तैयार बेड की संख्या 128 हो गई है. इसके अलावा वेंटिलेटर, मॉनिटर के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर आवश्यक मशीनों की उपलब्धता है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध उपकरणों को स्टॉल नहीं करवा पाई है. ऑक्सीजन के लिए तैयार तीसरे प्लांट की पाइप लाइन को मुख्य पाइप लाइन से जोड़ा नहीं जा सका है. सभी वार्डों के वेंटिलेटर सहित ऑक्सीजन मशीन और पैरामीटर मॉनिटर को भी बेड पर स्टॉल नहीं किया जा सका है.

सीएमएचओ ने कहा तैयारी पूरी कर ली जाएगी

जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि महामारी को लेकर जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है. संभागीय कोविड अस्पताल में पहले से ही पिछले कोरोनाकाल के दौरान लगभग कई व्यवस्थाएं की जा चुकी है. यहां दो ऑक्सीजन प्लांट तैयार किये जा चुके हैं और वेंटिलेटर सहित सभी मशीनों को जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः status of interstate corona checkpost in raigarh: रायगढ़ में अंतरराज्यीय कोरोना चेकपोस्ट का बुरा हाल, एक कर्मचारी के भरोसे हो रही चेकिंग

विधायक शैलेष पांडेय का दावा, पूरी है तैयारी

एक दिन पहले कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने गए विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि पूरे जिले में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है. पूरे जिले में शासकीय और अशासकीय अस्पतालों को निर्देशित कर दिया गया है. सभी जगह ऑक्सिजन वाले बेड की व्यवस्था कर ली गई है. लगभग 700 बेड तैयार किये जा चुके हैं. जहां तैयारी नहीं हुई है, उन्हें 7 दिनों के अंतराल में काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

जिले में तैयार बेड

  • कोविड अस्पताल-2
  • कोविड केयर सेंटर-10
  • कोरोना बेड-282
  • ऑक्सीजन सपोर्ट बेड-222
  • आईसीयू बेड-56
  • वेंटिलेटर बेड-38

निजी अस्पताल में

  • कोविड अस्पताल-35
  • कोरोना बेड-1366
  • ऑक्सीजन सपोर्ट बेड-506
  • आईसीयू बेड-575
  • वेंटिलेटर बेड-113
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.