बिजली विभाग का फर्जी कर्मचारी बन मरवाही में ग्रामीणों से अवैध उगाही, तीन आरोपी गिरफ्तार
Updated on: Feb 24, 2022, 1:53 PM IST

बिजली विभाग का फर्जी कर्मचारी बन मरवाही में ग्रामीणों से अवैध उगाही, तीन आरोपी गिरफ्तार
Updated on: Feb 24, 2022, 1:53 PM IST
Illegal recovery from villagers in GPM : गौरेला पेंड्रा मरवाही में बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर ग्रामीणों से उगाही की गई है. पुलिस ने मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही के ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से उगाही (Illegal recovery from villagers in GPM) किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लोगों को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर खेतों में लगे मोटर पंप जब्त कर लेने का डर दिखलाकर उगाही करते थे. बहरहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
ग्रामीणों से लगातार उगाही कर रहे थे आरोपी
अवैध उगाही का यह मामला मरवाही थाना क्षेत्र के उषाढ गांव का है. यहां के ग्रामीणों को डरा-धमकाकर आरोपी लगातार उनसे उगाही कर रहे थे. इससे परेशान होकर हरनाम सिंह, उमेंद सिंह, फागुन सिंह, महेन्द्र सिंह ओट्टी, धनसिंह कमोल सिंह और शुद्धू राम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने मरवाही थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि गांव के ही राजकुमार लहरे तथा उसके दो साथी राकेश (छोटू) चंद्रा और राहुल चंद्रा ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर अवैध पंप कनेक्शन होना बताया. फिर पंप जब्त करने की धमकी देकर ग्रामीणों से उगाही कर ली.
रायपुर के लोग हर रोज हो रहे साइबर ठगी के शिकार, फिर बदमाशों ने लगाया चूना
इन ग्रामीणों से हुई वसूली राशि
हरनाम सिंह से 5000 रुपये, उमेंद सिंह से 2000, फागुन सिंह से 1000, महेन्द्र सिंह ओट्टी से 3000, धनसिंह से 2000, कमोल सिंह से 1000 और शुद्धू राम से 2000 रुपये की उगाही की गई है. इसके अलावा अन्य ग्रामीणों से भी आरोपियों ने उगाही की है.
