Employee smoking in Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस में सिगरेट पी रहा था कर्मचारी, केटरिंग कंपनी पर लगाया 50 हजार जुर्माना

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 6:05 PM IST

Employee smoking in Vande Bharat

वंदे भारत एक्सप्रेस में सिगरेट पीना कर्मचारी को महंगा पड़ गया. कैटरिंग कंपनी को भी 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है. कैटरिंग कर्मी ने वंदे भारत ट्रेन के बाथरूम में सिगरेट पिया था और आरपीएफ ने कर्मी को पकड़ लिया. टीटी ने कैटरिंग कर्मी पर जुर्माना लगाया और आगे की कार्रवाई के लिए आईआरसीटीसी को पत्र लिखा था. जिसके बाद ठेका कंपनी पर भी 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

बिलासपुर: पिछले दिनों आरपीएफ की टीम ड्यूटी के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस की जांच कर रही थी. तभी एक बाथरूम के सीसीटीवी में कागज चिपका मिला. मामले की तह तक जाने से पता चला कि आईआरसीटीसी की केटरिंग ठेका कंपनी का कैटरिंग कर्मी बाथरूम के अंदर घुस कर सिगरेट पीता है. इसे छिपाने के लिए वह सीसीटीवी कैमरा में कागज चिपका देता है. इस पर आरपीएफ ने कर्मी को पकड़ लिया था.

ठेका चला रही कंपनी पर 50 हजार रुपए जुर्माना: ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीटी ने कर्मी पर 1900 रुपए जुर्माना लगाया था. जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए आईआरसीटीसी को पत्र लिखा था. इस घटना के 48 घंटे बाद ही आईआरसीटीसी ने वंदे भारत एक्सप्रेस में कैटरिंग का ठेके लेने वाली दीपक एंड कंपनी पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया है. वहीं कंपनी को नोटिस दिया है कि इस तरह की दोबारा घटना होने पर ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा.

आईआरसीटीसी ने दी कड़ी हिदायत: वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर से बिलासपुर के बीच चलती है. इसमें आईआरसीटीसी ने दिल्ली की दीपक एंड कंपनी को कैटरिंग का ठेका दिया हुआ है. ठेका कंपनी कर्मचारियों के माध्यम से फूड सप्लाई करती है. पिछले दिनों वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच सी-12 में सिगरेट पीने वाले कर्मचारी पर 1900 रुपए जुर्माना लगाया गया था. वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे आधुनिक ट्रेन है. ऐसे में आईआरसीटीसी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है.

यह भी पढ़ें: New flight from Raipur to Mumbai: गोवा के बाद मुंबई के लिए नई फ्लाइट, ऑनलाइन शुरू हो गई है बुकिंग

वंदे भारत ट्रेन की समय सारणी : वंदे भारत एक्सप्रेस बिलासपुर से सुबह 6:45 बजे रवाना होकर रायपुर 8:03 पर पहुंचती है. यहां से दुर्ग 8:50, राजनांदगांव 9:08, गोंदिया 10:30 होते हुए दोपहर 12:15 बजे नागपुर पहुंचती है. इसी तरह विपरीत दिशा से ट्रेन नागपुर से दोपहर 14:05 में रवाना होकर गोंदिया 15:38, राजनांदगांव 16:45, दुर्ग 17:17, रायपुर 17:52 और शाम 19:35 बिलासपुर में पहुंचती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.