बिलासपुर प्रियंका मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल, पैसे के विवाद में हुई हत्या

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 5:48 PM IST

Bilaspur Priyanka murder

Bilaspur Priyanka murder बिलासपुर प्रियंका मर्डर केस में बिलासपुर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और केस की चार्जशीट दाखिल कर दी. Priyanka murder Bilaspur police filed charge sheet . पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पैसों के लेन देने में प्रियंका की हत्या की है.

बिलासपुर: Bilaspur Priyanka murder बिलासपुर प्रियंका मर्डर केस में बिलासपुर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. अब तक की पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी ने पैसे के विवाद में प्रियंका की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में मर्डर की सबसे बड़ी वजह पैसों का लेनदेन है. बिलासपुर पुलिस ने सोमवार को आरोपी आशीष साहू को कोर्ट में पेश कर दिया.Shraddha murder like incident in Bilaspur

बिलासपुर प्रियंका मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल

पुलिस हर पहलू से कर रही जांच: प्रियंका मर्डर केस में पुलिस का कहना है कि वह हर पहलू से इस केस की जांच कर रही है. हत्याकांड में पुलिस ने सारे साक्ष्य जुटा लिए हैं. इस मर्डर में अब तक किसी और के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है. फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. Priyanka murder Bilaspur police filed charge sheet

शेयर बाजार के पैसे को लेकर हुआ था विवाद: इस मामले में शेयर बाजार में पैसे लगाने और नुकसान होने और अपने पैसे वापस मांगने से परेशान होकर आरोपी ने प्रियंका की हत्या कर दी. आरोपी ने इस जुर्म को कबूल किया है. पुलिस के मुताबिक"आरोपी ने बताया कि मृतिका प्रियंका को वह शुरुवात में शेयर मार्केट से हुए प्रॉफिट के पैसों में हिस्सा दिया था. लेकिन बाद में नुकसान हुआ तो मृतिका ने उस नुकसान को आरोपी आशीष को वहन करने को कहा और तभी दोनों में विवाद होने लगा. इसके बाद आरोपी आशीष ने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी.

लाखों का लेनदेन बना हत्या का कारण: कोतवाली टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि "प्रियंका सिंह भिलाई से आकर पीएससी की तैयारी कर रही थी. वह कोचिंग में पढ़ाई कर रही थी, तभी उसकी पहचान कस्तूरबा नगर में रहने वाले युवक आशीष साहू से हुई. दोनों शेयर मार्केट में पैसे लगाने और प्रॉफिट में हिस्सेदारी की बात कह कर शेयर मार्केट का काम शुरू कर दिए थे. मृतिका अपने परिवार, अपने मामा और रिश्तेदारों से थोड़ा थोड़ा पैसा लेकर लगभग 19 लाख रुपए युवक को दिए थे. शुरुआती दौर में युवक ने शेयर मार्केट में प्रॉफिट होने की बात कहते हुए युवती को कुछ पैसे वापस भी किए. लेकिन बाद में नुकसान होने की बात कह कर लगभग 11:30 लाख रुपए उसे नहीं दे रहा था. पैसे नहीं मिलने पर युवती आरोपी आशीष साहू पर दबाव बनाने लगी. तब 15 तारीख को उसे पैसे देने के लिए आरोपी ने अपने मेडिकल एजेंसी में बुलाया और वही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पूरे हत्या का कारण पैसे का लेनदेन रहा.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर प्रियंका मर्डर का वीडियो, पहले दुकान में रखा शव,कार से लाश को लगाया ठिकाने

बैंक ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड की जांच से हुआ खुलासा: कोतवाली टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि "मृतिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज होने के बाद जांच शुरु की गई. उसके कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजैक्शन के साथ ही कई अलग-अलग पहलुओं की छानबीन की गई. तब पता चला कि आशीष साहू के साथ उसके पैसे के लेनदेन हुए हैं. तब पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की, तो वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन बाद में लाश मिलने के साथ ही पूरी कहानी साफ हो गई. कोतवाली टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि "मृतिका ने आरोपी को लाखों रुपए बैंक के माध्यम से दिए थे. इसी तथ्य के आधार पर पुलिस आगे बढ़ती रही. फिर धीरे धीरे मामले पर कई खुलासा होने लगा. तथ्य सामने आने के बाद आरोपी को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि सारे सबूत आरोपी के खिलाफ थे."

पुलिस का दावा, जल्द सुलझाया केस: बिलासपुर पुलिस ने इस केस में दावा किया है कि उसने जल्द इस केस को सुलझा लिया. तकनीकी सहायता और जांच में पुलिस ने परत दर परत हत्याकांड के सभी तथ्यों को जोड़ा और केस को सुलझा लिया.

Last Updated :Nov 21, 2022, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.