Bilaspur Crime News: झारखंड से आकर किराए के मकान में रहता था मोबाइल चोर गिरोह, 8 लाख के मोबाइल सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
Published: Mar 12, 2023, 3:20 PM


Bilaspur Crime News: झारखंड से आकर किराए के मकान में रहता था मोबाइल चोर गिरोह, 8 लाख के मोबाइल सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
Published: Mar 12, 2023, 3:20 PM
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आए दिन मोबाइल चोरी की शिकायत को लेकर पुलिस भी परेशान थी. इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक नाबालिग है. इनके पास से 31 महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. bilaspur latest news
बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में बाहर से आकर मोबाइल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के एक नाबालिग समेत तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 31 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. दरअसल सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के बृहस्पति बाजार से मोबाइल चोरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह को दबोचने में पुलिस को सफलता मिली है. पकड़े गए मोबाइल चोरों से बरामद सभी मोबाइल फोन की कीमत 8 लाख रुपए आंकी गई है.
बाइक और मोबाइल चोरी की लगातार मिल रही थी शिकायत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार "बृहस्पति बाजार सहित बिलासपुर के अलग-अलग इलाकों से बाइक और मोबाइल चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इस बीच संदिग्ध दिखने वाले लड़कों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा हुआ.
संसदीय सचिव के निजी सहायक का मोबाइल चोरी, आरोपी गिरफ्तार
इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर: लगातार चोरी की शिकायत पर पुलिस की टीम चारों तरफ बाइक और मोबाइल चोरों की तलाश में लगी हुई थी. इसी दौरान सिविल लाइन पुलिस के विकास यादव नाम के आरक्षक को बृहस्पति बाजार में कुछ संदिग्ध लड़के देखने को मिले. निगरानी करने पर पता चला कि तीनों में से नाबालिग मोबाइल चुराकर पास खड़े दूसरे को देता और दूसरा तीसरे के पकड़ा देता.
झारखंड के रहने वाले हैं चोर, लिया था किराए पर मकान: तीनों आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं, जो झारखंड से आकर जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर में एक मकान को किराए का मकान लेकर वहीं रहते थे. वहां से एक नाबालिग और दो बालिग आरोपी बिलासपुर, कोरबा, चांपा, नैला, जांजगीर समेत अनेक बाजारों में पहुंचकर अपनी वारदातों को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने शेख मुल्क राज, शेख बादल और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
