अरपा नदी के पचरी घाट और शिव घाट में बनेगा बैराज, शासन ने स्वीकृत की राशि

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 12:27 AM IST

Updated : Aug 12, 2020, 1:55 PM IST

construction of barrage in Arpa river construction of barrage in Arpa river

अरपा नदी पर अब जल्द ही बैराज बनने जा रहा है. राज्य सरकार ने नदी पर बैराज बनाने के लिए बजट सैंक्शन कर दिया है. अब जल्द ही इसका काम शुरू किया जाएगा.

बिलासपुर: शहर के लोगों की कई साल पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है. अरपा नदी में 12 महीने पानी रहे इस बात को शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने विधानसभा में रखा था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस मांग को पूरा करने की सहमति मिल गई है. राज्य सरकार ने अरपा नदी में बैराज बनाने के लिए राशि सैंक्शन कर दिया है.

construction of barrage in Arpa river
मिठाई खिलाते विधायक

दरअसल कई सालों से शहरवासियों की ये मांग थी कि अरपा में बारहों महीने पानी रहे. इस मांग को ध्यान में रखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने अरपा नदी में 2 बैराज सैंक्शन किया है. बिलासपुर विधानसभा में अब अरपा नदी में 2 बैराज के लिए वित्तीय अनुमोदन आ गया है. अब शिव घाट और पचरी घाट पर बैराज का निर्माण किया जाएगा. बैराज बनने से अरपा नदी में 12 महीने पानी संग्रहण करने में मदद मिलेगी. बिलासपुर में इस कार्य का शुभारंभ जल्द ही होगा. करीब 48 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस बैराज से अरपा में अब हमेशा पानी रहेगा. साथ ही बिलासपुर शहर में गिरते जलस्तर को भी रोकने में भी मदद मिलेगी.

बिलासपुर: सामुदायिक भवन की भूमि को लेकर पूर्व मंत्री ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

विधायक ने शहरवासियों को दी बधाई

बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने शहर की जीवनदायनी नदी को जय अरपा मां कहते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जल संसाधन मंत्री का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बिलासपुर वासियों को भी उनकी मांग पूरी होने के लिए बधाई दी है.

गिरते जलस्तर को रोकने में मिलेगी मदद

अरपा नदी में जल संग्रहण की मांग काफी पुरानी है. नदी में बरसात के 3-4 महीनों को छोड़कर बाकी समय पानी ही नहीं रहता है. साल में 6 से 7 महीने नदी सूखी ही रहती है. इससे शहर के जलस्तर में भी काफी गिरावट आई है, लेकिन अब नदी में बैराज बनने से पानी को भी रोका जा सकेगा और शहर के गिरते जलस्तर को भी.

Last Updated :Aug 12, 2020, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.