ऑनलाइन गेम खिलाने का झांसा देकर 3.25 लाख की ठगी करने वाले 3 आरोपी एमपी के सागर से गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:18 AM IST

arrested accused

बिलासपुर में ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर शातिर ठगों ने 3.25 लाख की ठगी कर ली. पुलिस ने उन सभी शातिरों को मध्य प्रदेश के सागर जिले से गिरफ्तार कर लिया है.

बिलासपुर : ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर युवती से 3 लाख रुपये की ठगी (Fraud of Rs 3 Lakh) करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. गेम में कमीशन का लालच देकर आरोपी ठगी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को मध्य प्रदेश के सागर (Sagar District of Madhya Pradesh) से गिरफ्तार किया है. बिलासपुर के मुंगेली नाका (Mungeli Naka of Bilaspur) के पास रहने वाली युवती से ऑनलाइन गेम में टेबल टेनिस खिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने करीब 3 लाख 25 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली. इस मामले में युवती और उसकी मां ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया था.

ठगों ने दूसरों को भी जोड़ने को कहा था गेम से

ठगी की पीड़ित पाखी प्रकाश ने बताया कि पहले तो उसे गेम खिलाने की बात कही गई. फिर इसमें दूसरों को भी जोड़ने कहा गया. आरोपियों ने कमीशन का लालच भी दिया. ऑनलाइन गेम टेबल टेनिस गेम खिलाने के नाम पर मोबाइल से अलग-अलग किस्तों में युवती और उसकी डाॅक्टर मां छाया प्रकाश के खाता से 3,25,307 रुपये आनलाइन धोखाधड़ी कर ली. जबकि इस राशि को यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करवा लिया.

आरोपियों के पास से कई सिम कार्ड, मोबाइल और नगदी बरामद

वहीं अज्ञात मोबाइलधारक 9407341767 के एसडीआर मिलने पर इकबाल खान के नाम पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड था. जिस पर आरोपी इकबाल खान ऊर्फ शालू ने पूछताछ के दौरान अपने साथियों शैलेन्द्र अहिरवार और अंकित दुबे के साथ मिलकर ठगी की घटना को स्वीकार किया. इकबाल खान के पास से 2 मोबाइल फोन, 49 बिना एक्टिवेट सिम कार्ड जबकि 15 एक्टिवेट सिम कार्ड और 15 हजार रुपये नगद सहित तीन आरोपी पकड़े गए. आरोपी शैलेन्द्र अहिरवार के पास से 1 मोबाइल फोन, 14 एक्टिवेट सिम कार्ड और 10 हजार रुपये नगद, अंकित दुबे से 1 मोबाइल फोन, 12 एक्टिवेट सिम कार्ड 10 हजार रुपये नगद बरामद किये गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.