बीजापुर में थाने से 500 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने SI पर चलाई गोली

बीजापुर में थाने से 500 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने SI पर चलाई गोली
Naxalites fires SI in Bijapur बीजापुर में मोबइल पर बात करने के लिए थाने से थोड़ी दूर जाना SI को भारी पड़ गया. घात लगाए नक्सलियों ने एसआई पर गोली चला दी. जिससे एसआई के पैर में गोली लग गई. जिला अस्पताल में इलाज के बाद रायपुर रैफर किया गया है. Sub Inspector Rakesh Suryavanshi injured
बीजापुर: जिले से करीब 70 किलोमीटर दूर तर्रेम थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर पर नक्सलियों ने गोली चला दी. जिससे एसआई राकेश सूर्यवंशी घायल हो गए. एसआई को पैर में गोली लगी है. वे खतरे से बाहर है. फायरिंग के बाद नक्सली फरार हो गए.
कांकेर में नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को फूंका
बीजापुर में नक्सलियों ने एसआई पर चलाई गोली: बताया जा रहा है कि एसआई राकेश सूर्यवंशी थाना से करीब 500 मीटर दूरी पर पंचायत भवन के पास मोबाइल फोन पर बात करने निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर वार कर दिया. फिलहाल सूर्यवंशी को जिला अस्पताल में इलाज के बाद रायुपर रेफर किया गया है. जिले में कई ऐसे इलाकों में थाने हैं जहां नेटवर्क नहीं होने के कारण जवानों को परेशान होना पड़ता है.
