कवासी लखमा का बयानः हम किसी को डराते और धमकाते नहीं, प्रमाण दिया तो ले लूंगा राजनीति से संन्यास

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 2:12 PM IST

Excise Minister Kawasi Lakhma targeted BJP

छत्तीसगढ़ नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर पलटवार किया है. बीजेपी नेताओं द्वारा चुनाव जीतने में कांग्रेस के धनबल और प्रशासनिक बल के दुरूपयोग करने के आरोप के बाद उन्होंने कहा कि हमने किसी को धमकाया या भतभीत नहीं किया. अगर बीजेपी इसका प्रमाण देती है तो हम राजनीति से ही सन्यास ले लेंगे.

बीजापुरः बीजापुर जिले के भोपालपटनम नगर पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहुंचे. नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर रिंकू कोर्राम और उपाध्यक्ष पद के लिए संतोष बोरे ने शपथ ग्रहण किया.

इस मौके पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर निशाना साधा. बीजेपी नेताओं के द्वारा चुनाव जीतने में कांग्रेस के धनबल और प्रशासनिक बल दुरूपयोग सरीके आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसी को धमकाया या भतभीत नहीं किया.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर निशाना साधा

रायगढ़ और सारंगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत

बीजेपी पर साधा निशाना

आबकारी मंत्री ने कहा कि चुनाव में डराने और धमकाने का बीजेपी अगर प्रमाण देती है तो हम राजनीति से सन्यास ले लेंगे. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी के अलावा कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक यशवर्धन राव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडेम के अलावा भोपालपटनम के नगर वासी व नवनिर्वाचित 13 पार्षद मौजूद रहे.

कार्यक्रम में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बीजेपी हार के बाद बेबुनियादी बातें कर रही है. जनता भूपेश सरकार की कार्य प्रणालियों से प्रभावित है. इसी लिए लगातार कांग्रेस का चुनाव कर रही है. उन्होंने कहा कि पेयजल की पेयजल की समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा.

Last Updated :Jan 7, 2022, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.