Flood in bijapur : बाढ़ में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू, विधायक विक्रमशाह मंडावी ने संभाली कमान

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 4:35 PM IST

बीजापुर में बाढ़ में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू

बस्तर के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मद्देड और भोपालपटनम के बीच अंगम्पल्ली के करीब कई यात्री नदी में बाढ़ आ जाने के कारण फंस गए थे. जिन्हें रात दो बजे तक रेस्क्यू किया गया. इस रेस्क्यू की बागडोर क्षेत्रीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रमशाह मंडावी ने संभाली. flood in Bijapur

बीजापुर : बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक विक्रमशाह मंडावी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ देर रात तक बाढ़ में फंसे लोगों की मदद की. मंडावी ने जिला प्रशासन टीम के साथ बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाया.आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण बीजापुर भोपालपटनम नेशनल हाईवे 63 मार्ग पर मोदकपाल के चिंतावागू नदी में बाढ़ आ गई थी. जिसमें बीजापुर आने जाने वाले वाहन फंस गए थे. इस मार्ग के मद्देड और भोपालपटनम के बीच अंगम्पल्ली के करीब यात्री फंसे थे. जिसकी जानकारी विधायक को (Rescue of passengers trapped in flood in Bijapur) लगी.

मौके पर पहुंचकर पहुंचाई मदद : विधायक को जैसे ही यात्रियों के फंसे होने की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंचे और यात्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''वो यात्रियों के लिए मोटरबोट लेकर आए हैं.इसलिए बाढ़ क्षेत्र से इसी की मदद से सभी पार हो जाईए.'' मोटरबोट के सहारे महिलाओं और बच्चों को सबसे पहले पार करवाया गया. इसके बाद पुरुषों को पार कराया (Bijapur mla Vikramshah Mandavi helps people) गया.

ये भी पढ़ें-बीजापुर में बाढ़ ने पांच दिनों से नेशनल हाईवे किया जाम

रात के दो बजे तक चला रेसक्यू : यात्रियों को सकुशल निकालने में रात के करीब दो बज गए. सब यात्रियों को पार करने के बाद सबसे अंतिम में विधायक का दल वापस अपने स्थान बीजापुर के लिए रवाना हुआ.इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, महिलाओं में जिला पंचायत सदस्य सरीता चांपा, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष लालू राठौर मौजूद रहे.हालांकि अभी जल स्थर कम होते जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ के तिमेड से लगे महाराष्ट्र के पटगुडम के पास पुल के ऊपर पानी होने से आवागमन बंद है.Bijapur flood news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.