बीजापुर में अलग अलग थाना क्षेत्रों से नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर में अलग अलग थाना क्षेत्रों से नक्सली गिरफ्तार
DRG action in Basaguda बीजापुर में अलग अलग थाना क्षेत्रों से 4 नक्सलियों को पकड़ने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. पकड़े गए नक्सली आगजनी, रोड जाम करने जैसी घटनाओं में शामिल रह चुके हैं.
बीजापुर: जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से 4 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ाए नक्सली आगजनी और रोड ब्रेक करने जैसी घटनाओं में शामिल थे. जिले में संचालित नक्सली विरोधी अभियान के तहत कारर्वाई में पुलिस को सफलता मिली है.
बासागुड़ा में डीआरजी की कार्रवाई: बासागुड़ा से डीआरजी, जिला पुलिस बल और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी बलम नेण्ड्रा की ओर सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान संयुक्त पार्टी ने बलम नेण्ड्रा के जंगलों से जीडी नाला के पास विस्फोटक सहित दो नक्सलियों को पकड़ा. पकड़ाए नक्सली कारम लच्छू उर्फ नेती उर्फ सुबन्ना उम्र 55 वर्ष और बंजामी हुंगा उम्र 32 वर्ष है. दोनों कें पास थैले से 8 जिलेटिन, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बरामद किया गया.
बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार: थाना आवापल्ली से नेण्ड्रा गुटटूम नाला के पास सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. कारम मासा उम्र 30 वर्ष और हुंगा कवासी उम्र 22 वर्ष आवापल्ली थाना इलाके से पकड़ाए गए. माओवादी आवापल्लीDefuse Ied Bomb In Sukma: सुकमा में नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फेरा पानी, सुरक्षा बलों ने किया आईईडी बम निष्क्रिय
