बीजापुर में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, एक रात में 154 मिमी हुई बारिश

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 2:17 PM IST

flood like situation due to rain

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. जिले की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. बीजापुर के दर्जनों गांव का बस्तर जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. बाढ़ के हालात से निपटने के लिए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

बीजापुर: बीजापुर में एक बार फिर भारी बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर हैं. बीजापुर भोपालपटनम नेशनल हाईवे 63 पर मोदकपाल के चिंतावागू नदी में बाढ़ (Flood due to torrential rains in Bijapur) आ गई है. बाढ़ की वजह से रास्ता बंद हो गया है. बीजापुर से जाने वाले वाहन मोदकपाल में खड़े हैं. सभी रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं. चेरपाल नदी में बाढ़ से बस्ती डूबने की स्थिति में है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि "एक ही रात में 154 मिमी रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है. सोमवार तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है."

जिले के बहुत से इलाकों में बाढ़: जिले में बहुत से इलाकों में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रातभर भारी बारिश से चेरपाल के 50-60 मवेशियों के बहने की सूचना मिली है. मवेशी मालिक इसकी जानकारी जुटाने में लगे हैं. ग्राम चिन्नाजोजेर में बढी नदी में बाढ़ से भी गांव के कई मवेशी बह गए हैं. ग्राम रेड्डी में नदी किनारे खड़े कुछ वाहनों के भी बहने की बात सामने आई है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसी तरह बीजापुर से गंगालूर मार्ग भी अवरूद्ध हो गया है. पोंजेर, चेरपाल नदी भारी बारिश से उफान पर हैं. पोंजेर स्थित 85 सीआरपीएफ कैंप में पानी भर गया है. कैंप के दो मोर्चे डूबे हुए हैं, लेकिन सभी जवान सुरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें: CG weather forecast दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

बाढ़ से गांव टापू में तब्दील: बीजापुर के कोकडापारा नाले में पानी ज्यादा होने से पानी घरों में घुसा गया है. कोकडापारा में दो मकान के 5 लोगों को घर से सुरक्षित निकाला गया है. जिन्हें नगर सैनिक के कमांडेंट निर्मल साहू के नेतृत्व में रेस्क्यू किया गया है. बीजापुर के शांतिनगर में एक मकान के गिरने की भी सूचना मिली है. ग्राम कोटेर की बढ़ी नदी में बाढ़ से गांव टापू बन गया है. बीजापुर से तर्रेम राज्य मार्ग में बासागुड़ा के तालपेरू नदी में बाढ़ से आवागमन अवरूद्ध है. शनिवार रात 9 बजे के बाद से लगातार बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.

रेस्क्यू में जुटा प्रशासन: प्रशासन द्वारा नदी नाले के किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. कोकडापारा में दो मकान के 5 लोगों को घर से सुरक्षित निकाला गया है. जिन्हें नगर सैनिक के कमांडेंट निर्मल साहू के नेतृत्व में रेस्क्यू किया गया है. बीजापुर के तहसीलदार डीआर ध्रुव व आरआई शंकर लाल कतलाम, सुभाष कुडियम सहित पटवारी व अन्य मैदानी कर्मचारियों द्वारा बाढ़ इलाके में दौरा कर रहे हैं. साथ ही नदी नाले पार न करने की हिदायत भी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.