बीजापुर में सीआरपीएफ ने नक्सली स्मारक को गिराया

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 10:23 PM IST

नक्सली स्मारक धवस्त

बीजापुर में सीआरपीएफ (CRPF) ने नक्सली स्मारक (Naxalite Memorial) को ध्वस्त किया है. सीआरपीएफ जवानों ने यह कार्रवाई की है.

बीजापुर: जिले में सीआरपीएफ (CRPF) ने नक्सली स्मारक (Naxalite Memorial) को ध्वस्त किया है. सीआरपीएफ की 229 वीं बटालियन के जवानों ने यह कार्रवाई की है.

सीआरपीएफ के जवानों ने थाना आवापल्ली क्षेत्र अंतर्गत भंडार पाल के जंगलों में माओवादियों द्वारा निर्मित स्मारकों को ध्वस्त कर दिया है. उक्त स्थान पर नक्सलियों द्वारा कई छोटे-छोटे स्मारक भी बनाए गए थे. जिन पर मारे गए नक्सलियों के नाम अंकित है. सुरक्षा बलों ने इस स्मारक को ध्वस्त किया है

यह भी पढ़ें: पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले 02 नक्सली गिरफ्तार

माओवादी लीडर ने किया सरेंडर
आज एक माओवादी लीडर भी समपर्ण कर मुख्यधारा से जुड़ गया. लगातार पुलिस सर्चिंग के चलते पुलिस को भी अंदरूनी इलाकों से ग्रामीणों का सपोर्ट मिल रहा है.. जिससे नक्सली अब मुख्यधारा से जुड़ना उचित समझ रहे हैं.

नक्सलियों के बड़े लीडर की मुठभेड़ में मौत और कुछ लीडरों की बीमारी से मौत के बाद अब माओवादी संगठन भी मजबूत बनता नहीं दिख रहा है. जिसके चलते ही नक्सली अपनी घटनाओ में सफल होते नहीं दिख रहे हैं.

Last Updated :Oct 31, 2021, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.