बीजापुर में बस्तर फाइटर प्रशिक्षु जवान की मौत

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 3:49 PM IST

बीजापुर में बस्तर फाइटर प्रशिक्षु जवान की मौत

बीजापुर में ट्रेनिंग के समय एक प्रशिक्षु बस्तर फाइटर जवान की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जवान ट्रेनिंग के दौरान दौड़ रहा था. तभी उसे खून की उल्टियां होनी शुरु हुई. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता जवान मैदान के बीच में ही गिर गया.Bastar fighter trainee jawan died in Bijapur

बीजापुर: जिले में बस्तर फाइटर्स फोर्स के जवान ने ट्रेनिंग के दौरान एक जवान मैदान में दौड़ लगा रहा था उसने दम तोड़ दिया है. मैदान में वह अचानक जमीन पर गिर गया. गिरे जवान को अस्पताल ले जाया गया जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया.Bastar fighter trainee jawan died in Bijapur

कौन था जवान : मृत जवान का नाम मुन्नालाल पोयाम था, जिसकी उम्र 24 साल (deceased jawan Munnalal Poyam) थी. मुन्नालाल डागांव जिले के दहीकोंगा गांव का रहवासी था.करीब डेढ़ माह पहले से बस्तरिया बटालियन में भर्ती ट्रेनिंग के लिए बीजापुर जिले के धनोरा आया हुआ था. जवान मुन्नालाल बीजापुर जिले के धनोरा स्थित CAF कैंप में ट्रेनिंग ले रहा था. गुरुवार को रोज की तरह मैदान में अन्य प्रशिक्षु जवानों के साथ दौड़ लगा रहा था. इस बीच अचानक जमीन पर गिर गया. कुछ देर बाद खून की उल्टी भी किया.

ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षु बस्तर फाइटर जवान की मौत...
ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षु बस्तर फाइटर जवान की मौत...

ये भी पढ़ें- बीजापुर में दो इनामी नक्सली गिरफ्तार

पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा मौत का कारण : हालत खराब होने पर जवान को साथियों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने इसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. आपको बता दें कि संभाग के सातों जिलों से कुल 2800 युवाओं की भर्ती की गई है.प्रत्येक जिले से 400-400 युवा भर्ती किए गए हैं. जिन्हें प्रशिक्षण के बाद अब जल्द ही नक्सलियों के खिलाफ मोर्चे में तैनात किया जाएगा. (Bastar fighter training in bijapur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.