बीजापुर: यात्री बस में आगजनी की घटना में 2 नक्सली गिरफ्तार
Updated on: Nov 16, 2022, 11:28 AM IST

बीजापुर: यात्री बस में आगजनी की घटना में 2 नक्सली गिरफ्तार
Updated on: Nov 16, 2022, 11:28 AM IST
बीजपुर में नक्सली विरोधी अभियान (Anti naxalite campaign in Bijpur) के दौरान सुरक्षाबलों को सफलता मिल रही है. 2019 में बस में आगजनी करने वाला दो नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक महिला भी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में संचालित नक्सली विरोधी अभियान के दौरान मंगलवार को एक और सफलता हाथ लगी है. जिले के थाना उसूर, केरिपु 196, 229 का बल सीतापुर से उसूर की ओर एरिया डाॅमिनेशन पर निकली थी. टेकमेटला पहाड़ी के पास 02 नक्सली को देखकर पुलिस छिप गया. पुलिस बल ने नक्सलियों के खिलाफ घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में इनके सारे पोल खुल गए. (Anti naxalite campaign in Bijpur)
यह भी पढ़ें: मोहला मानपुर अंबागढ़ में नक्सली सहयोगी गिरफ्तार
बस में आगजनी की घटना में नक्सली गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक, नक्सली नुपो हुंगी (27) और नुपो गंगा (31) जो उसूर थाने के रिकार्ड में 04/2019 के नामजद आरोपी है. सीतापुर और उसूर के बीच 15 सितंबर 2019 को कुशवाहा यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल थे. पकड़े गये नक्सली के खिलाफ न्यायालय बीजापुर पेश कर जेल भेज दिया गया.
इतना ही नहीं जिले में चलाये जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत पिछले 14 तारीख को थाना बासागुड़ा से जिला बल और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी पुसबाका की ओर निकली थी. अभियान के दौरान पुसबाका नाला के पास से 3 नक्सली सहयोगियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया.जिसके पास से पास 11 पीस जिलेटीन, कार्डेक्स वायर 03 मीटर गठान लगा हुआ, सेफ्टी फ्यूज और इलेक्ट्रिक तार बरामद किया गया था.
अभियान के दौरान पकड़े गए नक्सली सहयोगी
ताती सोमलू (28)
पूनेम राजू (22)
पोट्टाम भीमा (25)
