Bemetara crime news: नांदघाट थाना क्षेत्र से लापता हुईं तीन नाबालिग छात्रा

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 7:43 PM IST

Bemetara crime news

बेमेतरा नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम घोरहा में 3 छात्राएं घर से लापता हो गईं हैं. जिन्हें अंतिम बार भाटापारा रेलवे स्टेशन में देखा गया है.वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला ने टीम गठित की है. जो नाबालिगों की खोजबीन में जुटी है.

बेमेतरा : ये पूरा मामला जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम घोरहा जरहापारा का है. जहां मां की डांट से खफा होकर छठवीं क्लास की छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ गांव के स्कूल से लापता हो गई है. वहीं मामले का खुलासा तब हुआ जब समय बीत जाने के बाद तीनों छात्राएं घर नहीं पहुंची. परिजनों ने छानबीन शुरू की. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंच जांच शुरू की है.

शुरुआती जांच में पुलिस को मिले सुराग : वही नांदघाट पुलिस को स्कूल के पास से तीनों छात्राओं के स्कूली कपड़े मिले. छात्राओं ने घर से 20 हजार रुपये लिए हैं. लापता छात्रा ने अपने घर की नोटबुक में लिखा है कि मम्मी ने मुझे घर से जाने को कहा तो जा रही हूं. मुझे ढूंढना मत. मामले की जानकारी लगते ही एसपी आई कल्याण एलेसेला ने पुलिस टीम गठित कर खोजबीन शुरू कर दी है

ये भी पढ़ें- बेमेतरा में गोधन न्याय योजना में अफसरों ने की लापरवाही

यूपी रवाना हुई पुलिस : पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला ने बताया कि '' तीनों छात्राएं स्कूल से भाटापारा गई हैं और वहां मोबाइल खरीदने के बाद रेलवे स्टेशन से यूपी की ओर गई हैं. बेमेतरा पुलिस की टीम यूपी की ओर रवाना कर दी गई है. साथ ही GRP,RPF समेत अन्य थानों को सूचना दे दी गई है. जल्द ही लापता छात्राओं के बारे में पता करा लिया जाएगा. इस मामले में पुलिस को अंदेशा है कि तीनों छात्राएं बिना किसी मदद के ऐसा कदम नहीं उठा सकती. लिहाजा पुलिस अब यूपी जाने वाली ट्रेनों में छात्राओं की पतासाजी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.