बेमेतरा जिला में पंचायत उपचुनाव की तैयारी

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 7:54 PM IST

बेमेतरा जिला में पंचायत उपचुनाव की तैयारी

Bemetara district news बेमेतरा जिले में 7 सरपंच और 24 पंचों के उपनिर्वाचन के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. जिसके लिए प्रशासन ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का काम शुरु कर दिया है.

बेमेतरा: छग राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार बेमेतरा जिले के 7 सरपंच तथा 24 पंचों के उप निर्वाचन कार्यक्रम के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जहां फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्य और पुनरीक्षण का काम शुरू हो चुका है. (Preparation for Panchayat byelection in Bemetara)

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपचुनाव के अधिकारियों को दिए दायित्व : जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने उपचुनाव के मद्देनजर आदेश जारी कर अपील प्राधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिसमें सम्पूर्ण जिला बेमेतरा हेतु अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी बेमेतरा को नियुक्त गया है. नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम कुंरा, पेण्ड्री, कवराकांपा, हाथाडांडू के लिए एसडीएम नवागढ़ एवं तहसीलदार नवागढ़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है.

जिले के 7 सरपंच तथा 24 पंचों के उप निर्वाचन की तैयारी शुरू : बेरला ब्लॉक के ग्राम कंडरका, मोहभट्ठा, गाड़ामोर, अकोली, ढाबा, चोंगीखपरी, गोड़गिरी, कुसमी, भटगांव के लिए एएसडीएम बेरला को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बेरला को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये हैं। बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम कोदवा, भनसुली, चरगवां, बावाघठोली, मरतरा, बहेरा (का), लोलेसरा, बहेरा (कु), नवागांव (खु), मुलमुला के लिए एसडीएम बेमेतरा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बेमेतरा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये हैं. इसी तरह साजा ब्लॉक के ग्राम पेण्ड्रीकला, गोड़मर्रा, पथर्रीखुर्द, गडुवा, कांचरी, तेन्दुवा, कारेसरा के लिए एसडीएम साजा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार साजा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।वही कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांति पूर्ण मतदान का भरोसा दिलाया है.Bemetara district news

Last Updated :Nov 11, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.