बेमेतरा में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने देवकर तहसील कार्यालय का किया शुभारंभ

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:51 PM IST

Ravindra Choubey inaugurated Deokar Tehsil Office

बुधवार को प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बेमेतरा जिले के देवकर तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया. उन्होंने लोगों को छग राज्य स्थापना की 22वीं वर्ष गांठ की शुभकामनाएं दी. उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की राजस्व संबंधित कार्य के लिए असुविधा न हो.

बेमेतरा: बेमेतरा के आठवें तहसील के रूप में देवकर अस्तित्व में आया है. बुधवार को देवकर तहसील कार्यालय का लोकार्पण प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने किया. कृषि मंत्री ने क्षेत्रवासियों को नए तहसील के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की राजस्व संबंधित कार्य के लिए असुविधा न हो. समय सीमा पर उनका कार्य पूर्ण करें.

Ravindra Choubey inaugurated Deokar Tehsil Office
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने देवकर तहसील कार्यालय का किया शुभारंभ

तहसील के किया शुभारंभ: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने इस अवसर पर लोगों को छग राज्य स्थापना की 22वीं वर्ष गांठ की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि "अब देवकर क्षेत्र के आम नागरिकों को राजस्व संबंधी काम काज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. नये तहसील देवकर के खुलने से क्षेत्र के नागरिकों को लाभ मिलेगा. साथ ही शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासकीय कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी. शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम नागरिकों को आसानी से उपलब्ध होगी. जिससे विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी. लोगों को राजस्व संबंधी छोटे मोटे कार्य के लिए अब तहसील कार्यालय साजा नहीं जाना पड़ेगा. जिससे उनके समय एवं व्यय में बचत होगी."

यह भी पढ़ें: बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में राज्योत्सव की धूम

"राजस्व मामलों का होगा सरलीकरण": कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि "तहसील गठन से राजस्व मामलों का सरलीकरण होगा. लोगों को अपने राजस्व संबंधी काम-काज के निपटारे में आसानी होगी. तहसील देवकर में कुल 03 राजस्व मंडल, 13 पटवारी हल्का, 2 नगर पंचायत एवं 46 ग्राम सम्मिलित हैं. जहां की कुल जनसंख्या लगभग 55 हजार है.

इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल, जिला पंचायत सीई लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व साजा धनराज मरकाम, जनपद पंचायत साजा सीईओ कांति ध्रुव, सीएमओ देवकर कोमल ठाकुर सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी व कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.