नक्सलगढ़ में अब मशीनों की गूंज, प्लास्टिक रिसायकल फैक्ट्री बदलेगी पिछड़ेपन की तस्वीर

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 9:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

नक्सलगढ़ में अब मशीनों की गूंज

स्वच्छ देश बनाने के लिए कई सरकारें कोशिश में लगी हैं. लोगों को जागरूक करने की कोशिश किया जा रहा हैं. इसके बावजूद पूरे तरीके से शहर में गंदगी और वेस्ट मटेरियल बिखरे रहते हैं. जिससे कई बीमारियां होती हैं. लेकिन अब बस्तर में वेस्ट प्रोडक्ट्स खासकर प्लास्टिक को रिसाइकिल करने की फैक्ट्री लग रही है. इस फैक्टरी के लगने से बस्तर में काफी हद तक प्लास्टिक में कमी आएगी. इसके अलावा इस फैक्टरी के लगने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा.bastar latest news

जगदलपुर : बस्तर जिला प्रशासन जगदलपुर विकासखंड के बाबू सेमरा में एक फैक्ट्री लगा रहा है. जिसमें प्लास्टिक को रिसाइकिल किया (Recyclable plastic factory in Bastar) जाएगा. इसके लिए कई योजनाओं को मिलाकर लोगों को प्लास्टिक मशीन में ही डालने की योजना बना रहा है. ताकि जिला प्रशासन को प्लास्टिक मिल जाए और लोगों को उसका एक मूल्य भी प्राप्त हो. फैक्ट्री 22 हजार हैक्टेयर में फैक्ट्री लगाई जा रही है. जिसकी अनुमानित लागत 3.5 करोड़ है. इस फैक्ट्री के लगने से बस्तरवासियों को रोजगार भी मिल जाएगा. बस्तर वासियों में काफी खुशी भी नजर आ रही है. यह फैक्ट्री देश में बहुत कम जगह लगी है. लेकिन छत्तीसगढ़ में यह पहली फैक्ट्री होगी जो बस्तर में लगाई जा रही है.

नक्सलगढ़ में अब मशीनों की गूंज
कितने गांव और निकाय हैं शामिल : बस्तर कलेक्टर ने बताया कि '' बस्तर के 30 गांव और नगरी निकाय को इस योजना में शामिल किया गया है, जिसके तहत प्लास्टिक मटेरियल रीसाइक्लिंग और मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी यह दोनों चीज बस्तर में लग रही है. जगदलपुर के बाबू सेमरा में यह प्लांट लगाया जाएगा और यह CEE सेंट्रल फ़ॉर एनवायरमेंट एजुकेशन और एचडीएफसी के तत्वाधान के साथ जिला प्रशासन के ट्राय पार्टी एग्रीमेंट के तहत इस कार्य को किया जा रहा है. जिस मटेरियल को दोबारा रीसाइकिल कर सकते हैं, उसे फैक्ट्री में ही रखा जाएगा, जिसे रिसाइकल नहीं किया जा सकता है, उसे बेलर मशीन में कंपैक्ट किया जाएगा. उससे हाई मटेरियल बनाने के बाद जहां ज्यादा अच्छा दाम मिले वहां सेल किया (Bastar people gets employment) जाएगा.


शहर में लगेगी वेंडिंग मशीन : इसके अलावा शहर में वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएगी, जिससे वेस्ट मटेरियल प्लास्टिक बोतल या पॉलीथिन को डालने पर उससे कूपन निकलेगा.इस कूपन का इस्तेमाल शहर में चाय नाश्ते की दुकानों पर किया जा सकेगा. यह फैसिलिटी जिले के दो जगहों में की गई है. पहला शहर का आइलैंड दलपत सागर और दूसरा चित्रकोट जलप्रपात.


शहरवासी भी हैं खुश : वहीं जगदलपुर शहर के स्थानीय किशोर पारेख ने कहा कि ''जिला प्रशासन द्वारा प्लास्टिक के रीसाइकलिंग का योजना जो बनाया जा रहा है यह काफी सराहनीय है. इससे जगदलपुर शहर के अलावा जिले के 30 गांव गंदगी मुक्त होंगे. इसके अलावा इस फैक्ट्री के लगने से बस्तर वासियों को रोजगार भी मिलेगा. साथ ही जगह जगह पर प्लास्टिक कचरा नहीं दिखने से शहर स्वच्छ होगा. इसके अलावा लगातार अलग-अलग बीमारियों की चपेट में आने वाले बस्तरवासियों की संख्या भी कम होगी.''bastar latest news

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.