जगदलपुर में प्लास्टिक वेस्ट का बेस्ट उपयोग, बनाई जाएंगी सड़कें !

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

plastic-waste-to-build-roads

भारत के विभिन्न महानगरों के तर्ज पर जगदलपुर नगर निगम (Jagdalpur Municipal Corporation) सड़क बनाने के लिए प्लास्टिक कचरे का उपयोग करने जा रही है. इसके के लिए रुपरेखा तैयार कर ली गई है.

जगदलपुर: देश के महानगरों के तर्ज पर जगदलपुर नगर निगम (Jagdalpur Municipal Corporation) भी अब सड़क बनाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग (Use of Plastic) करने जा रही है. पहली बार इस योजना को शुरू करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने इसकी तैयारी करते हुए पीएमजीएसवाई विभाग (PMGSY Department) के अधिकारियों से इस मामले पर बातचीत भी की है. अधिकारियों का कहना है कि सबसे पहले यह काम शहर से लगे गांव और शहर में बनने वाली सड़को पर किया जाएगा और इस योजना की शुरुआत इस साल के अंत तक कर दी जाएगी. इस योजना के तहत प्लास्टिक के कचरे को छोटे-छोटे हिस्सों में काटकर इसकी सप्लाई ठेकेदारों को की जाएगी. इधर प्लास्टिक कचरे से सड़क बनाए जाने से जहां एक ओर प्रदूषण की रोकथाम होगी. वहीं दूसरी और सड़के लंबे समय तक चलेगी.

जगदलपुर में प्लास्टिक से बनाई जाएंगी सड़कें

जगदलपुर के सड़क चौड़ीकरण को लेकर गंभीर नहीं नगर निगम, संकरी सड़कों पर आए दिन हो रहे हादसे

प्लास्टिक वेस्ट से बनेगी सड़कें

दरअसल, घरों व दुकानों से निकलने वाला प्लास्टिक कचरा (Plastic Waste) आने वाले दिनों में शहरवासियों और नगर निगम के लिए मुसीबत नहीं बने और इस कचरे का उपयोग शहर में सड़कों के बनाए जाने पर उपयोग किया जाए. ऐसी तरकीब निकालकर नगर निगम ने इस पर काम भी शुरू कर दिया.

SLRM सेंटर को दी गई जिम्मेदारी

जगदलपुर नगर निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल (Commissioner Prem Kumar Patel) ने बताया कि रोजाना शहर से 150 टिप्पर कचरा निकलता है और इसमें 20 से 30 फीसदी पूरी तरह से प्लास्टिक होता है. कचरे में गीला और सूखा कचरा अलग अलग करने के लिए एसएलआरएम सेंटर (SLRM Center) की महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है जो पूरी तरह से प्लास्टिक को पॉलिथीन और अन्य कचरे को अलग करती है.

कचरे का सड़क बनाने में किया जाएगा इस्तेमाल
आयुक्त ने कहा कि नष्ट नहीं होने वाले प्लास्टिक का कचरा पर्यावरण के लिए खतरा नहीं बनेगा और इसका पेस्ट बनाकर सड़क बनाने वाले मिक्सचर में मिलाया जाएगा. पूरे शहर का कचरा एसएलआरएम सेंटर में जमा किया जाता है, कचरे से प्लास्टिक पदार्थों को अलग निकाला जाएगा और उसे प्रोसेसिंग कर सड़क बनाने में उपयोग किया जाएगा.

आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि प्लास्टिक कचरे की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने इस कचरे को रायपुर की दो सीमेंट फैक्ट्री में भेजने की योजना बनाई थी, लेकिन 2 साल गुजरने के बाद भी अब तक जगदलपुर शहर से निकलने वाला प्लास्टिक कचरा सीमेंट फैक्ट्री में नहीं चल पाया है.

प्लास्टिक का सड़क निर्माण में होगा उपयोग

हालांकि निगम आयुक्त ने दावा किया है कि जिस तरह से महानगरों में कचरे से सड़क बनाई जा रही है और इससे सफलता भी मिल रही है. साथ ही सड़कों की भी उम्र काफी लंबी चल रही है. ऐसे में निश्चित तौर पर आने वाले महीनों में निगम की सड़कों में प्लास्टिक कचरा का उपयोग किया जाएगा और जगदलपुर शहर को भी कचरे से निजात मिल सकेगी.उन्होंने कहा कि कचरे को पेस्ट बनाने के लिए मशीन की मांग भी आने वाले दिनों में राज्य शासन से की जाएगी.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.