बस्तर में कोरोना केसों ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग कर रहा ये दावे !

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 9:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

Increasing cases of corona in Bastar

बस्तर में कोरोना के मोर्चे पर लापरवाही देखने को मिल(Increasing cases of corona in Bastar) रही है. यहां एक ओर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी ओर लोग कोरोना का बूस्टर डोज (Bastar corona update ) नहीं ले रहे हैं

बस्तर: बस्तर में कोरोना के बढ़ते केसों ने चिंता बढ़ा दी है. जिले में कोरोना की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर (Increasing cases of corona in Bastar) है. बस्तर में अब तक कुल पांच कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जिला प्रशासन ने भी पांच कोरोना एक्टिव केसों की पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना टीकाकरण नहीं होने की वजह से ज्यादा चिंतित दिखाई दे रहे हैं. अब स्वास्थ्य विभाग खुद ग्रामीणों के घर पहुंचकर लोगों को टीका लगाने का जिम्मा उठाया (Bastar corona update ) है.

लोगों की चिंताएं बढ़ी: दरअसल कोरोना वायरस के पहले, दूसरे और तीसरे लहर के बाद बस्तरवासियों ने हल्की राहत महसूस की थी. लेकिन एक बार फिर से बस्तर में कोरोना वायरस से दस्तक दिया है. जिसकी वजह से लोगों की चिंताएं बढ़ गई है. कोरोनावायरस से निपटने के लिए देशभर में कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बस्तर में कोरोना रिटर्न का खतरा बढ़ा, जानिए कैसे ?

बस्तर में कोरोना के टीके को लेकर जागरुकता की कमी: लेकिन बस्तर में जागरूकता की कमी की वजह से टीकाकरण में कमी देखने को मिल रही है. जब कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा कर रखा था तब बस्तरवासियों की सोच थी कि कब कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई वैक्सीन आए और टीका लगवाकर वे कोरोना वायरस से लड़े. शुरुआती दौर पर कोरोनावायरस का टीका जब बस्तर पहुंचा तब टीकाकरण को लेकर हितग्राहियों में होड़ देखने को मिली. यही नहीं टीकाकरण को लेकर छीना-झपटी जैसी स्थिति भी निर्मित हुई थी, लेकिन अब बस्तरवासी टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग भविष्य में कोरोना से होने वाली खतरे को भांपते हुए हितग्राहियों के घर पहुंचेगी और उन्हें कोरोना का टीका लगाएगी.

बस्तर में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा

  • पहला डोज लगाने वालों की संख्या 99 फीसदी
  • दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 2 लाख से ज्यादा
  • बूस्टर डोज के लिए नहीं पहुंच रहे हितग्राही
Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.