IG Sundarraj P Press Conference: बस्तर में साल 2021 में 4 करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त, IG सुंदरराज पी ने जारी किया आंकड़ा

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

IG Sundarraj P Press Conference

IG Sundarraj P Press Conference: IG सुंदरराज पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बस्तर में साल 2021 में पकड़े गए गांजा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बस्तर के रास्ते लग्जरी वाहनों से गांजा की तस्करी होती है. साल भर में लगभग 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का गांजा जब्त किया गया है.

जगदलपुर: अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी पर साल 2021 में बस्तर पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई का आंकड़ा बस्तर IG सुंदरराज पी ने जारी किया. (IG Sundarraj P Press Conference)प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने बताया कि साल 2021 में गांजा की तस्करी करते 112 प्रकरणों में 185 आरोपी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 8889 किलोग्राम गांजा जब्त (Ganja seized in Bastar in 2021) किया है. जब्त गांजे की कीमत 4 करोड़ 44 लाख 45 हजार रुपये आंकी गयी है.

साल 2021 में 4 करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त (Hemp worth crores in seized bastar year 2021)

बस्तर आईजी ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए बस्तर पुलिस ने संभाग के सीमावर्ती इलाकों में 7 चेकपोस्ट लगाए है. जहां टीम लगातार तस्करों पर कार्रवाई करती है. साल 2021 में बस्तर पुलिस को काफी सफलता मिली है. गांजा तस्करी के दौरान तस्कर सुरक्षा बलों पर गोली चलाना और उनपर गाड़ियां चढ़ाने की घटना को अंजाम देते थे. हालांकि इस साल इस तरह की वारदातों में कमी आई है. पुलिस की सूझबूझ से ना सिर्फ जवानों को नुकसान होने से बचा बल्कि गांजा तस्करों को भी पकड़ा गया.

Naxalite in Bastar Bijapur: नक्सलियों ने लगाया पुलिस पर षड्यंत्र का आरोप, प्रेस रिलीज में कहा-कोई गैंगवार नहीं

बस्तर के रास्ते पूरे देश में गांजा तस्करी

बस्तर से लगे ओडिशा में गांजा की तस्करी बहुतायत से की जाती है. तस्कर बस्तर जिले के रास्ते भारत देश के अलग अलग राज्यों में ले जाकर महंगे दामों में बेचते हैं. इसे लेकर बस्तर पुलिस तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते आई है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.