सुकमा में नक्सलियों की साजिश ऐसे हुई फेल, पांच आईईडी बरामद

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

explosives confiscated

सुकमा में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली (Big success for soldiers in Sukma) है. सुरक्षा बलों के जवानों ने 5 आईईडी सहित अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त किया (Sukma explosive items including IED bombs seized) है.

बस्तर: बस्तर जिले के सुकमा में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने 5 आईईडी बम बरामद करके उसे निष्क्रिय कर दिया (explosive items including IED bombs seized in bastar) है. साथ ही मौके से सुरक्षाबल के जवानों ने वॉकी टॉकी सेट के अलावा अन्य विस्फोटक सामग्री भी (Big success for soldiers in Sukma) बरामद किया है.

मुखबिर से मिली थी सूचना: बताया जा रहा है कि चिंतलनार थाना क्षेत्र के फुलमपाड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मुखबिर से जवानों को मिली थी. जिसके बाद कोबरा बटालियन और डीआरजी की संयुक्त टीम को सर्चिंग ऑपरेशन के लिए क्षेत्र में रवाना कर दिया गया था. जहां फुलमपाड़ क्षेत्र में अस्थायी कैंप लगाकर बैठे नक्सलियों ने दूर से जवानों को अपनी ओर आता देख कैम्प के आसपास IED बम लगाया और तबाही का सामान छोड़कर वह घने जंगलों में भाग गए.

कई विस्फोटक सामग्री बरामद: जिसके बाद जवानों ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से लगाए गए पांच आईईडी बम को बरामद किया. मौके पर सभी आईईडी को नष्ट कर दिया गया. इसके अलावा जवानों ने नक्सलियों के कैंप से मोटोरोला का वॉकी टॉकी सेट, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कैमरा फ्लैश, 12 वोल्ट की बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर, नक्सली बैनर, नक्सली साहित्य और अन्य विस्फोटक सामग्री के साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की.

यह भी पढ़ें: बीजापुर नक्सली हमले में आठ जवान शहीद, 24 घायल, मोदी और शाह ने जताया दुख

बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे नक्सली: नक्सली कैंप पर मिले विस्फोटक सामान, पांच आईईडी से ये पता चलता है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. क्योंकि नक्सली लगातार सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. कई बार सुरक्षाबल के जवानों को आईईडी से काफी नुकसान भी हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस आज की कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रही है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.