क्यों बस्तर के बेटे का नाम गिनीज बुक में हुआ दर्ज ?

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

Bastar child name entered in Guinness Book

बस्तर के सात साल के बच्चे ने अपने हुनर का लोहा पूरे विश्व को मनाया है. इसी कारण से इस बच्चे का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया (jagdalpur Guinness Book Record) है.

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर में 7 साल के छात्र ने अपने हुनर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा (Bastar child name entered in Guinness Book) है. 7 साल के बच्चे ने रूबिक क्यूब पजल सॉल्व करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी मान्यता देते हुए दर्ज किया है. छात्र को इसका मेडल और सर्टिफिकेट भी दिया गया है.

बस्तर के बेटे का नाम गिनीज बुक में हुआ दर्ज
किसने किया है कारनामा : जगदलपुर शहर के रहने वाले तीसरी कक्षा के छात्र वैवश्वत जोशी ने रूबिक क्यूब में महारथ हासिल की है. 15 मिनट में रूबिक क्यूब पजल को सॉल्व करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. शहर के निर्मल विद्यालय स्कूल (Nirmal Vidyalaya School Bastar) में पढ़ने वाले वैवश्वत जोशी इंडोर गेम्स में ही काफी रुचि रखता था. लॉकडाउन के दौरान रूबिक क्यूब को अपना दोस्त बनाकर दिन रात इस क्यूब से खेलता रहता था.

कौन है प्रेरणा : वैवश्वत के माता-पिता ने बताया कि ''उनके बेटे की रूचि को देखते हुए उसे रूबिक क्यूब दिया गया, वह पहले पजल को एक शौकिया तौर पर सॉल्व करता गया. बाद में इसे चैलेंज के रूप में लेते हुए इसे सॉल्व करने की ठान ली. 22 फरवरी को विश्वभर के जूनियर रूबिक क्यूब हल करने वालों की प्रतियोगिता गिनीज बुक के वेबसाइट (Guinness Book of World Records) पर आयोजित हुई. इसमें वैवश्वत के पिता ने इस स्पर्धा में वैवश्वत का नाम दर्ज करवाया.''

कैसे किया पजल सॉल्व : विश्वभर के करीब 250 प्लेयर के बीच ऑनलाइन मुकाबला शुरू हुआ. इन सभी को ऑनलाइन पजल दिखाया गया. इन्हें पजल सॉल्व करने 1 घंटे का समय दिया गया था. लेकिन वैवश्वत ने सिर्फ 15 मिनट में ही इसे सॉल्व कर रिकॉर्ड बना दिया.

वैवश्वत की हो रही चर्चा : बस्तर समेत प्रदेश में वैवश्वत की जमकर तारीफ हो रही है. उनके माता-पिता ने बताया कि ''वैवश्वत पढ़ाई में भी काफी होनहार है और इस तरह के गेम्स को चैलेंज के रूप में लेकर उसे पूरा करता (World Record in Rubik Cube Puzzle) है. एक तरफ जहां इस उम्र के बच्चे यूट्यूब और मोबाइल गेम्स में व्यस्त रहते हैं. वहीं 7 साल के बस्तर के इस छात्र ने अपने हुनर से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.''

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.