बस्तर की उड़ान: जगदलपुर में एयर अलायंस नये रूटों पर भी देगी सेवाएं

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

air alliance

जल्द ही विशखापट्टनम-जगदलपुर-रायपुर- नागपुर और विशखापट्टनम-जगदलपुर-झारसुगुड़ा-कोलकाता इन दोनों रूटों पर सेवा शुरू होगी. जिससे बस्तर हवाई कनेक्टिविटी के मामले में विकसित हो जाएगा.

जगदलपुर: बस्तर में अलायंस एयर (Alliance Air) को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स के बाद अब नई कवायद तेज हो गई है. बस्तर को हवाई मार्ग (air route to Bastar) से विशखापट्टनम, नागपुर और कोलकाता से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने एयर अलायंस से सम्पर्क कर रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के अलावा नए रूट में भी उड़ान सेवा का संचालन को जल्द अनुमति मिलने का भरोसा जताया है. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि, यात्रियों की मांग के अनुसार एयर अलायंस (Air Alliance) के CEO से बातचीत कर नए रूटों में जल्द सेवा शुरू करने को लेकर संपर्क किया गया था. जिसमें एयर अलायंस से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही विशखापट्टनम-जगदलपुर-रायपुर- नागपुर और विशखापट्टनम-जगदलपुर-झारसुगुड़ा-कोलकाता इन दोनों रूटों पर सेवा शुरू होगी.

जगदलपुर में एयर अलायंस नये रूटों पर भी देगी सेवाएं

बस्तर से जुड़ेंगे महानगर

दरअसल बस्तर को इन सभी महानगरों से जोड़ने की मांग लगातार बस्तरवासियों के द्वारा उठाई जा रही थी. वहीं नागपुर रूट से अब सीधे मुम्बई तक भी कनेक्टिविटी हो सकेगी. इसे ध्यान में रखते हुए लगातार एयरपोर्ट में यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम किया जा रहा है. कलेक्टर ने बताया कि, एयरपोर्ट में कन्वेयर बेल्ट पर भी काम जारी है जिसका जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जायेगा. एयरपोर्ट में कन्वेयर बेल्ट लगने के साथ ही और सभी व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद बस्तर से नये रूटों में उड़ाने अलायंस एयर कंपनी के द्वारा शुरू कर दी जाएगी.कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए 2 से 3 महीने का समय लग सकता है.

हवाई सेवा को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

गौरतलब है कि वर्तमान में जगदलपुर से रायपुर और जगदलपुर से हैदराबाद रूट के लिए एयर अलायंस के दो विमान अपनी सेवा दे रहे हैं. इन दोनों रूटों में चलने वाले हवाई सेवा को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसके चलते कलेक्टर ने एयरपोर्ट विस्तार के साथ ही एयर अलायंस कंपनी के सीईओ से बैठक कर बस्तर से अन्य रूटों में भी सेवा शुरू करने की मांग की थी. जिस पर एयर अलाइंस कंपनी के सीईओ ने हामी भरते हुए जल्द ही बस्तर को महानगरों से जोड़ने के लिए विमान सेवा की शुरुआत करने की बात कही है. जो अब धरातल पर होता हुआ दिखाई दे रहा है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.