कोरोना ने ली बलौदाबाजार कोविड अस्पताल प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र की जान, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 7:38 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 11:34 AM IST

Dr. Shailendra

डॉक्टर शैलेंद्र साहू ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हजारों मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह राजधानी रायपुर से रहने वाले हैं और सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण उनके निधन से पूरा बलौदाबाजार शोक में डूबा है.

बलौदाबाजार: जिला कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र साहू का सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. डॉक्टर शैलेंद्र की नियुक्ति 4 साल पहले बलौदाबाजार जिला अस्पताल में हुई थी. उन्हें कोरोना महामारी के दौरान जिला मुख्यालय के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का प्रभारी बनाया गया था. डॉक्टर शैलेंद्र साहू ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मरीजों की जान बचाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 24 घंटे ड्यूटी देकर हजारों लोगों को संक्रमण से बचाया था.

डॉक्टर शैलेंद्र का निधन

अंतिम दर्शन में उमड़ा जनसैलाब

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह खुद कोविड अस्पताल में भर्ती हुए थे. 35 वर्षीय डॉक्टर शैलेंद्र की मौत की खबर से अस्पताल स्टाफ के साथ-साथ जिले के लोगों को भी स्तब्ध करके रख दिया है. लिहाजा सैंकड़ों लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और वहां जनसैलाब उमड़ पड़ा. डॉ शैलेंद्र रायपुर के रहने वाले थे. उनके पार्थिव शरीर को रायपुर भेजा गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मंगलवार को बघेल कैबिनेट की अहम बैठक, स्कूल खोलने को लेकर हो सकता है फैसला

डॉक्टर शैलेंद्र का आकस्मिक निधन से पूरा जिला शोक में डूबा है. जिले के सभी तहसीलों और गांवों से शोक संदेश प्राप्त हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं. इसके अलावा डॉक्टर शैलेंद्र की अंतिम विदाई में जिला अस्पताल से लेकर अंबेडकर चौक तक लोग पैदल चलते हुए और तिरंगा लहराते हुए उनको विदाई दी गई.

जिले के अधिकारियों ने जताया शोक

कोरोना वॉरियर डॉक्टर शैलेंद्र की मौत से पूरा जिला शोक में हैं. शैलेंद्र साहू के अंतिम दर्शन में बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक आइके एलेसेला, सीएमएचओ डॉक्टर खेमराज सोनवानी समेत स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे. सभी ने नम आंखों से कोरोना योद्धा के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी.

Last Updated :Jul 20, 2021, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.