बालोद में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट !

बालोद में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट !
बालोद में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार (Son murdered mother in Balod ) दिया. बताया जा रहा है कि मां ने उसे राशन नहीं दिया इसलिए उसने यह खौफनाक कदम (balod crime news) उठाया.
बालोद: बोहारडीह के एक मकान में हुए महिला के अंधे कत्ल का मामला पुलिस ने सुलझा लिया (Son murdered mother in Balod ) है. इस वारदात को अंजाम महिला के बेटे ने दिया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है राशन को लेकर बेटे ने मां की हत्या कर (balod crime news) दी.
पुलिस को मिली सफलता: बालोद पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी में सफलता हासिल हुई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दें कि 14 जून को गुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोहारदीह में एक मकान में सड़ी गली लाश मिली थी जिसकी शिनाख्त मृतिका कुमारी बाई ढीमर उम्र 46 वर्ष के रूप में की गई. पुलिस ने इसे हत्या के एंगल से लेकर जांच शुरू किया और आने जाने वाले सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो आरोपी का सुराग मिला.
महिला के शव पर मिट गए थे चोट के निशान: पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि लाश इतनी सड़ गल गई थी कि शरीरों पर धारदार हथियारों से किए गए चोट के निशान नहीं दिख रहे थे. पंचनामा कार्रवाई के दौरान चोट की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस को हत्या का सुराग मिला.
ये भी पढ़ें: Balod Crime News: बालोद में सिरफिरे ने छात्रा की ली जान
पुत्र ही निकला हत्यारा: मृतक कुमारी बाई ढीमर का पुत्र आकाश ही उसका कातिल निकला जिसकी उम्र 25 वर्ष है. मृतिका के पति का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है और उसका बड़ा पुत्र धमतरी में रहता है. मामले में जांच पड़ताल शुरू की गई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तब पता चला कि, हत्या के दिन उसका पुत्र धमतरी से ऑटो के माध्यम से आया था और उसी ऑटो से ही वापस गया. इस दौरान लगभग 50 से अधिक ऑटो चालकों से पूछताछ की गई. उसके पुत्र का फोटो दिखाया गया. जिसके बाद उसके पुत्र से पूछताछ करने में उसने हत्या का आरोप कबूल कर लिया.
मां ने नही दिया राशन तो कर दी हत्या: दरअसल आरोपी अपनी मां से राशन की मांग कर रहा था और मां ने राशन नहीं दिए तो उसने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस द्वारा आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है .
