सड़क पर बेकाबू हुई बस हादसे का शिकार

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 6:43 PM IST

Passenger bus crashes in Balod Arjunda

बालोद के अर्जुंदा में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में बस कंडक्टर की मौत हो गई (Passenger bus crashes in Balod Arjunda) है.

बालोद : बालोद जिले के अर्जुंदा में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई (Passenger bus crashes in Balod Arjunda) है. यहां 2 दर्जन से अधिक यात्रियों से भरी हुई बस पलट गई. जिसमे घटनास्थल पर ही बस के कंडक्टर की मौत हो गई. घटना में लगभग 20 लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह बस राजनांदगांव से गुंडरदेही की ओर वाया जिंदा होते हुए चलती है. जहां पर अर्जुंदा नगर से लगे हुए धर्म कांटा के पास यह दुर्घटना हुई है.

सड़क पर बेकाबू हुई बस हादसे का शिकार

किसकी हुई मौत : बस दुर्घटना में बस कंडक्टर की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जिसका नाम पन्नालाल साहू बताया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है घटना लगभग 5 बजे की बताई जा रही (Bus Accident Balod Hadsa) है. मामले में लगभग दर्जन भर यात्री पूरी तरह घायल हुए हैं . जिनका इलाज अर्जुंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. और लगभग 4 एंबुलेंस बचाव कार्य में जुटी हुई है. घटनास्थल से अस्पताल की दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें -अनियंत्रित बस नाली में घुसी, खतरे में पड़ी मुसाफिरों की जान

किनकी हालत है गंभीर : बस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. हादसे में 12 लोग घायल हुए (Conductor dies in Balod Arjunda bus accident) हैं और चार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें अर्जुंदा से हायर सेंटर राजनांदगांव बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है. बस हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद से हर तरफ बेसुध लोग नजर आ रहे थे. आपको बता दें कि बस में हर वर्ग के लोग शामिल थे जिसमें बच्चे महिलाएं भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.