बालोद में धान खरीदी की शुरूआत, कलेक्टर ने किया शुभारंभ, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 11:51 AM IST

Paddy procurement started in Balod

बालोद में धान खरीदी की शुरूआत आज यानी एक दिसंबर 2021 से हो गई है. जिसमें 136 खरीदी केंद्रों से धान की खरीदी की जाएगी.

बालोद: बालोद जिले में आज से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन ही किसान अपने अनाज लेकर खरीदी केंद्रों में विक्रय के लिए पहुंच रहे हैं. बालोद जिले के ग्राम औराभाटा धान खरीदी केंद्र से कलेक्टर जन्मेजय महोबे (Collector Janmejay Mahobe) और एसपी सदानंद कुमार ने धान खरीदी का श्रीगणेश किया. इसके साथ में उन्होंने बताया कि 136 केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी किसानों का एक-एक दाना धान खरीदा जाएगा. वहीं पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. कलेक्टर की तरफ से नमी मापक यंत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण चीजों का अवलोकन किया गया है. जिसमें तराजू इत्यादि भी शामिल हैं.

बालोद में धान खरीदी की शुरूआत

Chhattisgarh Paddy Procurement 2021 : छत्तीसगढ़ में बारदाना संकट के बीच धान खरीदी, जानिये क्या हैं गाइडलाइन

पांच लाख 90 हजार टन की उम्मीद

कलेक्टर ने बताया कि धान खरीदी का कोई लेक्स तो नहीं है. लेकिन हमें उम्मीद है कि 5,90,000 टन के करीब धान खरीदी की जा सकती है. उन्होंने बताया कि किसानों को सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जाए. इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है. खरीदी केंद्रों में पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है. इसके साथ ही प्रशासनिक रूप से बात करें. तो नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं. वहीं एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित पूरा प्रशासनिक अमला धान खरीदी की मॉनिटरिंग करेगा.

Paddy procurement starts in Balod December 2021
जायजा लेते कलेक्टर

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गई है. एसपी के निर्देशन में एसडीओपी, सीएसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी सहित प्रमुख पुलिस के अधिकारी धान खरीदी की तैयारियां सुनिश्चित करेंगे और किसानों की सुरक्षा का भी ध्यान रखेंगे. इसके लिए बैठक भी ली जा चुकी है. वहीं उन्होंने कहा कि बारदाने की कोई भी समस्या नहीं है. 9 जिले में धान खरीदी के लिए एकत्र है.

Last Updated :Dec 1, 2021, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.