सीएम बघेल के निलंबन आदेश की अवहेलना, छात्राओं ने प्राचार्य के खिलाफ किया चक्का जाम

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 6:18 PM IST

प्राचार्य के खिलाफ किया चक्का जाम

सीएम बघेल के निलंबन आदेश की अवहेलना करने पर छात्राओं ने प्राचार्य के खिलाफ चक्का जाम किया है. मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छात्राओं ने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके आधार पर सीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए प्राचार्य को निलंबित करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद प्राचार्य स्कूल आती रही.

बालोद: बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड में ग्राम पिनकापार के हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने गांव के पास मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. वे विद्यालय के प्राचार्य संगीता खोबरागडे का विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बालोद जिले के ग्राम जेवरतला रोड पहुंचे थे, जहां पर छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य के खिलाफ मुख्यमंत्री के पास शिकायत की थी. मुख्यमंत्री ने मौखिक रूप से निलंबन का आदेश दिया था. बावजूद इसके प्राचार्य विद्यालय में रोजाना आ रही है.

यह भी पढ़ें: बालोद में स्कूली विद्यार्थियों से बदसलूकी पर सीएम बघेल का एक्शन, प्रिंसिपल निलंबित

जानिए पूरा मामला: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पिनकापार ग्राम के हाई स्कूल की छात्राओं ने स्कूल में पदस्थ प्राचार्य संगीता खोबरागडे की शिकायत की. छात्राओं की पूरी बातों को सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मौके पर ही प्राचार्य को निलंबित करने का आदेश दिया. प्राचार्य को स्कूल से हटाकर जिला कार्यालय में अटैच करने की घोषणा की थी. बावजूद प्राचार्य संगीता खोबरागडे निलंबन के बाद भी लगातार उसी स्कूल में आकर बैठने लगी है.

आक्रोशित हुई छात्र छात्राएं: इस बात से आक्रोशित छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को गांव के मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन को थोड़ी देर के लिए रोक दिया. आनन-फानन में जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को इस बात की जानकारी लगी. तब छात्र छात्राओं को मनाने और समझाने का प्रयास किया गया.

निलंबित किए गए हैं प्राचार्य: अधिकारियों ने कहा कि प्राचार्य का निलंबन कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया गया है. अब निलंबित प्राचार्य इस स्कूल में नहीं आएगी. उसे दूसरी जगह भेजा जाएगा. नायाब तहसीलदार नवीन ठाकुर, शिक्षा समिति के सदस्य, थाना स्टाफ के समझाइश देने के बाद छात्राओं की नाराजगी कम हुई. सड़क जाम को हटाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.