बालोद में ईसाई समुदाय के लिए कब्रिस्तान की मांग खारिज, हिंदू संगठन ने जताई थी आपत्ति

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 4:27 PM IST

Demand rejected of Christian community in balod

Balod latest news बालोद जिले में ईसाई समुदाय को कब्रिस्तान के लिए जगह देने का मामला गरमाते जा रहा है. मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी. मामले को देखते हुए तहसीलदार द्वारा जमीन की मांग को फिलहाल खारिज कर दिया गया है.

बालोद: बालोद जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ईसाई समुदाय को कब्रिस्तान के लिए जगह देने की बात कही थी. जिसको लेकर बालोद शहर के पाररास बस्ती क्षेत्र में लगभग 30 डिसमिल की मांग इसाई समुदाय द्वारा कब्रिस्तान के लिए की गई थी. जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी. मामले को देखते हुए तहसीलदार द्वारा जमीन की मांग को फिलहाल खारिज (Demand rejected of Christian community in balod) कर दिया गया है. Balod latest news

कब्रिस्तान की मांग खारिज
कलेक्टर को भेजा गया मामला: तहसीलदार ने बताया कि "जिस क्षेत्र में कब्रिस्तान के लिए जगह की मांग की गई, उस क्षेत्र को लेकर आपत्ति हुई थी. आज हमने उस आपत्ति को दोनों पक्षों को सुनने के बाद खारिज कर दिया है और आगे कलेक्टर के पास मामले को हस्तांतरित किया है. जो भी निर्णय होगा, वह आगे कलेक्टर द्वारा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दल्ली राजहरा का अस्तित्व बचाने की कोशिश, व्यापारियों ने कसी कमर


हिंदू समुदाय को दिक्कत हुई, तो करेंगे आपत्ति: फिलहाल ईसाई समुदाय का कहना है कि हमें इस जगह ही नहीं, कहीं भी जगह दे दिया जाए." जिसको लेकर हिंदू समुदाय के लोगों ने कहा कि "यदि किसी क्षेत्र से आपत्ति आती है, तो हम सब पुन: आपत्ति करने आएंगे. क्योंकि यहां पर हिंदुओं के लिए जगह काफी कम बच रहा है और कब्रिस्तान के लिए जमीन आबंटित करने के बाद वह जगह फिक्स हो जाता है." किसी तरह हिंदू और ईसाइयों के बीच विवाद (balod Hindu organization raised objection ) ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस एवं सुरक्षा बल भी तहसील कार्यालय में तैनात किया गया था. आज दोनों पक्ष तहसील कार्यालय पहुंचे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.