CM bhupesh in balod : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम भूपेश ने जताया शोक

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 2:23 PM IST

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम भूपेश ने जताया शोक

comedian Raju Srivastava demise : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है.सीएम भूपेश बालोद जिले के दौरे के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की.

बालोद : तीन दिन के दौरे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चौथे दिन समीक्षा बैठक में शामिल (CM bhupesh in balod) हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''4 दिन काफी अच्छा रहा. जब मैं किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नहीं बल्कि चेहरे पर मुस्कान देखता हूं तो मुझे खुशी मिलती है. जब कोई किसान योजना से वंचित होता है, तो मुझे दुख होता है. 4 दिन में 485 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात हमने दी है.''

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम भूपेश ने जताया शोक

राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक : मुख्यमंत्री ने सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक(CM Bhupesh condoles ) जताया.मुख्यमंत्री ने कहा कि ''हम सबका उन्होंने बहुत मनोरंजन किया. देश के लिए और कला जगत के लिए यह बड़ा नुकसान है. राजू श्रीवास्तव एक बहुत अच्छे कलाकार थे.उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. हम सभी को हंसाते-हंसाते हुए वे सभी को रुला कर चले (comedian Raju Srivastava demise) गए.''

भेंट मुलाकात का अनुभव किया साझा : सीएम भूपेश ने कहा कि '' भेंट मुलाकात कार्यक्रम 4 मई से शुरू हुआ इसका अनुभव शानदार रहा लोगों की आय में कैसे वृद्धि हो, इस सोच से हमने काम किया.कोरोना के बावजूद भी हम काम करते रहे हर स्तर में आय में वृद्धि हुई. छत्तीसगढ़ में वो सपना पूरा हुआ आर्थिक उन्नति के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़े ऐसा मॉडल हमारा मॉडल है जो गांधी जी की सोच पर चलता है. वैश्विक संकट के इस दौर में हमने पूरे देश को राह दिखाई है.''

समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश : अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा ''नरवा योजना में लोंगो का जुड़ाव बढ़ाये. प्रत्येक नाला को नरवा योजना से जोड़े विशेषकर गुरुर क्षेत्र में जल का स्तर गिर रहा है. जो चिंता का विषय है. मुख्यमंत्री सुपोषण योजना में गर्म भोजन मिलना सुनिश्चित हो.अवैध शराब बिक्री पर रोक लगे. निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखें.सीमांकन, बटांकन प्रकरण का समाधान करें.अघोषित विद्युत कटौती की शिकायतों का निराकरण करें. गोठान,सीसी रोड का निर्माण प्राथमिकता से किया जाए. ''

आज विकास कार्यों की सौगात : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संजारी बालोद विधानसभा के लिए 135 करोड़ रुपये के 126 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उल्लेखनीय है कि संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 109 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत के 84 विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 26 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत के 42 विकास कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. इस प्रकार मुख्यमंत्री ने कुल 135 करोड़ 85 लाख रूपए लागत के 126 विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया.

बालोद जिले की डायरेक्टरी का किया विमोचन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुंहर योजना तुंहर दुआर बुकलेट,बालोद जिले की डायरेक्टरी का विमोचन किया. तुंहर योजना तुंहर दुआर बुकलेट में विभागों में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी का संकलन किया गया है. इस बुकलेट में योजना के संचालन का उद्देश्य, योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभ, योजनाओं की पात्रता आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है और डायरेक्टरी में पंचायत स्तर के सभी कर्मचारियों का नंबर है.

जिजिविषा कार्यक्रम की प्रशंसा : मुख्यमंत्री ने बालोद जिले में हुनरमंद युवाओं के प्लेसमेंट के लिए चलाए जा रहे जिजीविषा कार्यक्रम की प्रशंसा की. कहा हर जिले में ऐसे कार्यक्रम चल रहे हैं. अवैध शराब बिक्री के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ''ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई के निर्देश समीक्षा बैठक में दिए गए हैं. पत्रकार संघ ने भवन की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन हेतु प्रक्रिया से नियमानुसार सोसायटी के माध्यम से आवेदन करें.''


Last Updated :Sep 21, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.