CM Bhupesh Baghel Balod tour: गोधन न्याय योजना के बहाने सीएम बघेल का रमन पर हमला

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 5:58 PM IST

CM Bhupesh Baghel Balod tour

सीएम भूपेश बघेल ने बालोद का दौरा किया CM Bhupesh Baghel Balod tour. बालोद दौरे में गुंडरदेही पहुंचने पर सीएम बघेल का जबरदस्त स्वागत किया गया CM Baghel gifted development works to Balod. सीएम ने बालोद को विकास कार्यों की सौगात दी. उसके बाद सीएम बघेल का ग्रामीणों ने अईरसा पकवान से तौलकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के फायदे गिनाए

बालोद: सीएम भूपेश बघेल का बालोद दौरे में जबरदस्त स्वागत हुआ (CM Bhupesh Baghel Balod tour). सीएम भूपेश बघेल ने गुंडरदेही विधानसभा के बेलोदी गांव से अपने दौरे की शुरुआत की. यहां उन्होंने भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएम बघेल ने शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद सीएम ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की. सीएम बघेल ने बालोद में जिला प्रशासन के कार्य की सराहना की है ( CM Baghel gifted development works to Balod). सीएम बघेल को यादव समाज ने खुमरी से स्वागत किया. निषाद समाज ने मछली के जाल की माला सीएम को पहनाई (cm Bhent mulaqat in gundardehi ).

सीएम बघेल का बालोद दौरा

किसानों के हित में लिया फैसला: गुंडरदेही में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने किसान ऋण माफी योजना का फैसला लिया और किसानों के हित के बारे में सोचा. केंद्र सरकार ने हमारे काम में कई अडंगे लगाए. लेकिन हने हितकारी काम को नहीं छोड़ा. केंद्र सरकार ने अडंगा लगाया कि यदि हम समर्थन मूल्य से ज्यादा पैसे दिए तो एफसीआई के माध्यम से धान की खरीदी नहीं की जाएगी. जब कोरोना काल में सब ठप पड़ गया. उस समय हमारे पास बहाने हो सकते थे. लेकिन हर अवसर पर सरकार ने पैसा दिया और सबकी व्यवस्था हमने की है.

किसानों के रकबा और पंजीयन में हुई वृद्धि: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के फायदे गिनाए. सीएम बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत हर संभव लाभ दिया जा रहा है. पिछले कई वर्षों में 11 लाख किसानों की वृद्धि हुई है. जो किसान खेती किसानी छोड़ चुके थे अब वह दोबारा खेती किसानी के कार्य में शामिल हो रहे हैं. खेती अब लाभ का धंधा बन गया है.



गोधन न्याय योजना फायदेमंद: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है. इस दौरान सीएम बघेल ने रमन सिंह पर भी हमला बोला. सीएम बघेल ने कहा कि रमन सरकार ने पिछली बार गौशाला खोला था. उसमें 300 गाय मर गए थे. लेकिन गोधन न्याय योजना से गौशाला में गाय काफी सेहतमंद हो रही है. इसलिए गोधन न्याय योजना हर लिहाज से अच्छी योजना है. गोधन न्याज योजना की आलोचना करने वाले करते रहें. लेकिन यह योजना सरकारी योजना नहीं हम सब की योजना है. इस योजना से जमीन का संरक्षण हो रहा है और गौमाता की भी रक्षा हो रही है.

ये भी पढे़ं: बालोद में सीएम भूपेश का दौरा, बीजेपी कांग्रेस में जुबानी जंग तेज

बालोद को कई विकास कार्यों की सौगात: सीएम भूपेश बघेल ने बेलोदी से सतमरा मार्ग में सुधार कार्य, सिंचाई और गहरीकरण का कार्य, गुंडरदेही को सब डिवीजन बनाने, नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं हल्दी के विद्यालय को शासकीय विद्यालय, ग्राम पंचायत अर्जुंदा में प्रतीक्षा बस स्टैंड का निर्माण, जिला सहकारी बैंक ग्रामीण भठागंव हल्दी कुर्दी में एटीएम का निर्माण सहित कई तरह की सौगात बालोद को दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 25सौ रुपया प्रति क्विंटल धान लेने की बात कही है. सीएम ने किसान डोमार साहू से बात की. कर्जा माफी को लेकर किसानों ने अपनी राय सीएम के सामने रखी. दिव्यांग ममता साहू की शिक्षा का खर्च सीएम ने उठाने की बात कही है. बेलोदी में कॉलेज की मांग को भी सीएम ने पूरा करने की बात कही है.

सीएम को अईरसा पकवान से तौला गया: बालोद में सीएम भूपेश बघेल का जबरदस्त स्वागत किया गया. सीएम भूपेश बघेल को जेवरतला में अईरसा पकवान से तौला गया. ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति और पारंपरिक व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के इस भाव से अभिभूत होकर उन्हें इस स्नेह के लिए धन्यवाद दिया.गुड़ और चावल के आटे के मेल से बना अईरसा पकवान छत्तीसगढ़ के पकवानों में विशेष स्थान रखता है. इसे तैयार करने की विधि भी बहुत खास है. पहले चावल को धोकर इसे सुखाया जाता है. सूखे चावल को पारंपरिक रूप से ढेंकी में कूटा जाता है. फिर गुड़ की चाशनी में इस चावल आटे को मिलाकर और कढ़ाई में तेल से तल कर अईरसा पकवान तैयार किया जाता है. छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों में अईरसा पकवान विशेष रूप से खाया जाता है.

सीएम का सम्मान
सीएम का सम्मान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.