बालोद में छत्तीसढ़िया ओलंपिक का आयोजन, विधायक ने की रस्साकशी

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 3:04 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 7:51 PM IST

chhattisgariya olympic games

बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हुआ. जहां पर हर वर्ग हर उम्र के लोगों ने हिस्सेदारी निभाई बतौर मुख्य अतिथि यहां पर संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा शामिल हुईं. इसी के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जिला संयोजक एवं नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी जितेंद्र कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे. Chhattisgarh Olympics organized in Balod

बालोद : शहर जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुरुआत के दौरान प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों एवं विधायक सहित जनप्रतिनिधियों के बीच रस्साकशी का खेल हुआ. जिसमें विधायकों ने बाजी मारी. वहीं पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन संयुक्त रूप से एक टीम बनकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा के नेतृत्व में पुरुषों के जनप्रतिनिधियों की टीम ने जोर आजमाइश की जिसमें रस्साकशी के खेल में मैच टाई रहा. (Chhattisgarh Olympics organized in Balod )

साड़ी में मार्चपास्ट, ये है बदलाव : संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि '' यहां पर महिलाएं साड़ी पहनकर सलामी दे रहे हैं. यह अपने आप में अदभुत हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री की सोच को सलामी देते हुए कहा कि इस आयोजन ने पूरे प्रदेश की जनता को एक सूत्र में बांधकर रखा दिया है. गांव-गांव के बाद अब जिला स्तर पर इसका उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने सभी को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बालोद जिला हमारा अव्वल आए.'' (chhattisgariya olympic games)
संजारी बालोद विधायक हुईं कार्यक्रम में शामिल
संजारी बालोद विधायक हुईं कार्यक्रम में शामिल


खेलों ने लाया बड़ा बदलाव : नगर पालिका अध्यक्ष एवं राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जिला संयोजक विकास चोपड़ा ने कहा कि '' ये जो अवसर हम सब को मिला है. उसे देने का काम किया है. तो प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने किया है. मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप यहां एक अधिकारी एक जनप्रतिनिधि जमीन पर ले जाने का काम किया. यह ओलंपिक का पहला सीजन है और आने वाला समय में यह खेल और बड़ा स्वरूप लेता जायेगा. उन्होंने कहा कि एक पिता अपने बेटे को प्रोत्साहित करता है परंतु इस ओलंपिक में एक पुत्र अपने पिता को प्रोत्साहित करता है. ये बहुत बड़ी बात है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि ''छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से एक छत्तीसगढ़िया क्रांति की शुरुआत हो रही है गांव गांव लोगों का उत्साह दिखा हर वर्ग हर उम्र के लोग एक मंच पर आए.'' chhattisgariya olympic 2022

छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन
छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन

ये भी पढ़ें- बालोद के युवाओं ने बनाई फिल्म

प्रदेश के लिए गर्व की बात : कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि '' मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़िया संस्कृति खेल को आगे लाने जो प्रयास किया जा रहा हैं. यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है. यहां पर जो खेल की शुरूआत हुई है उसमें गांव-गांव की प्रतिभा आज निखर कर सामने आ रही है. इस आयोजन में जिला पंचायत सीईओ रेणुका श्रीवास्तव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी शंभू साहू पद्मिनी साहू बंटी शर्मा कमलेश श्रीवास्तव सहित पार्षदगण मौजूद रहे.chhattisgariya olympic in balod





Last Updated :Nov 22, 2022, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.