Balod latest news: ओवरटेक के दौरान बस और ट्रक में भिड़ंत, 5 गंभीर रूप से घायल

Balod latest news: ओवरटेक के दौरान बस और ट्रक में भिड़ंत, 5 गंभीर रूप से घायल
बालोद के गुरुर थाना क्षेत्र के NH30 पर मरकाटोला घाट में बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. हादसे में 5 लोगों घायल हो गए हैं. जिन्हें धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया है.
बालोद: NH30 धमतरी जिला मुख्यालय से करीब पड़ता है. इसलिए यहां से घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस और ट्रक दोनों के वाहन चालक गंभीर अवस्था में है. सीधी सीधी टक्कर से ड्राइवरों को काफी चोट आई है. टक्कर इतनी भयानक थी कि दूर तक इसकी आवाज पहुंची और घटनास्थल पर ही अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल दोनों वाहन चालकों को गंभीर हालत में धमतरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए गए हैं. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा: आपको बता दें कि एक स्लीपर बस जगदलपुर से धमतरी की ओर जा रही थी. ट्रक कांकेर की तरफ बस चालक द्वारा ओव्हर टेक करने के चलते हुआ हादसा बस में करीबन 40 से अधिक सवारी सवार थे. जिसको लेकर भी बाकी अन्य सवारियों से चर्चा की जा रही है और का हाल-चाल पूछा जा रहा है. बाकी ज्यादा घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार भी अन्य सामान्य घायलों का किया जा रहा है. मौके पर थाने की टीम पहुंच चुकी है और जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Controversy over Kotwar in Beretra :बालोद में कोटवार को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
कुछ चारामा तो कुछ धमतरी: आपको बता दें कि घायल सवारियों को कुछ को धमतरी ले जाया गया तो कुछ लोगों का इलाज चारामा में किया जा रहा है. लगातार थाने की टीम पल-पल की मॉनीटरिंग कर रही है. घटना कैसे घटी इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है. फिलहाल ओवरटेक करते हुए घटना घटित होने की बात सामने आ रही है. आपको बता दें कि मरकाटोला घाट बेहद संवेदनशील घाट है और यहां पर भारी वाहनों को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां की तीखे मोड़ पर ज़रा सी लापरवाही हादसे को दावत देना है. खास तौर पर बड़े वाहनों को ये समस्या ज्यादा झेलनी पड़ती है.
