बलरामपुर वाड्रफनगर के खेत में लगाए गए बिजली के तार में फंस कर मादा भालू की दर्दनाक मौत, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 3:32 PM IST

Accused arrested in bear death case

बलरामपुर के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर में अपने मक्के के खेत की रखवाली में लगाए गए विद्युत प्रवाहित तार में फंस कर मादा भालू की दर्दनाक मौत हो गई. वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दिया है.

बलरामपुरः वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के सहायक वृत्त पनसरा बिट ढढ़िया के वनखण्ड अलका से लगे मक्का की खेत के किनारे लगाए गए बारवेड वायर के फेंसिंग में फंस कर वन्य प्राणी 03 साल के मादा भालू की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करवाया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बलरामपुर के वाड्रफनगर आज सैकड़ों पेड़ों की बली तो दिया जा रहा है, पर एक पौधा लगाना लोग जरूरी नहीं समझते. जंगल की कटाई से वन जीव गांवों में घूमते रहे हैं. शासन द्वारा जंगल बचाने के लिए पौधा भी लगाया जाता है पर यह दानव रूपी मानव पौधे का ही सफाया कर दे रहे हैं.

जंगलों में पेड़ नहीं होने की वजह से जंगली जीवों का रहना इन जंगलों में मुश्किल हो गया है. ऐसा ही मामला वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के परिक्षेत्र सहायक वृत्त पनसरा बिट ढढ़िया के वनखण्ड अलका से लगे हुए मक्का की खेत के किनारे देखा गया. आरोपी नान सिंह पिता हरिलाल जाति गोंड़ उम्र 41 वर्ष सा. ढढ़िया पुलिस थाना चलगली, तहसील वाड्रफनगर जिला बलरामपुर के हाथों लगाए गए बारवेड वायर के फेंसिंग में फंस कर वन्य प्राणी 03 साल के मादा भालू की मौत हो गई.

तार से चिपका मृत अवस्था में पाया गया भालू

आरोपी के द्वारा इस फेसिंग में विगत रात्रि में करंट प्रवाहित किया गया था, जिसके संपर्क में रात्रि 9 बजे मादा भालू आ गया और उसकी हृदय विदारक मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद संयुक्त वन मण्डलाधिकारी बलरामपुर, वन परि-क्षेत्राधिकारी वाड्रफनगर एवं वन अमला के दूसरे लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. जांच में पाया कि जंगली मादा भालू मृत अवस्था में बारवेड वायर से चिपका हुआ था.

पशुचिकित्सा अधिकारी ने किया पोस्टमार्टम

पशुचिकित्सा अधिकारी वाड्रफनगर को सूचना दिया गया. वह घटनाास्थल पर पहुंचे. उनके द्वारा मृत मादा भालू का पोस्टमार्टम किया गया. संयुक्त वन मण्डलाधिकारी वाड्रफनगर एस. सिंहदेव एवं वन परि-क्षेत्राधिकारी वाड्रफनगर ए.के. तिवारी, पशु चिक्तिसा अधिकारी वाड्रफनगर डॉ डी. एन. सिंह, परिक्षेत्र सहायक पनसरा सुरेश प्रसाद यादव, वनपाल सुखराम सिंह मरावी, उप वन-क्षेत्रपाल, हरिशंकर सिंह एवं अन्य स्टॉफ के सामने समस्त वैधानिक कार्रवाई किया गया.

आरोपी की हुई गिरफ्तारी
प्रकरण में प्रथम दृष्टया उक्त मादा भालू का अवैध शिकार अपराधी द्वारा किया जाना पाया गया. आरोपी द्वारा वन्य प्राणी मादा भालू को बारवेड वायर में बिजली तार प्रवाहित कर शिकार करना स्वीकार किया गया है. उसने घटना को किस प्रकार से अंजाम दिया है, इसका पूरा ब्योरा अफसरों को दी. आरोपी के पास से बारवेड वायर जब्त किया गया. उसके खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज करते हुए ढढ़िया पुलिस थाना चलगली तहसील वाड्रफनगर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.