Balrampur News: तातापानी मेले में चेन स्नेचिंग करने वाला गिरोह पकड़ाया

Balrampur News: तातापानी मेले में चेन स्नेचिंग करने वाला गिरोह पकड़ाया
तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के दौरान चेन स्नेचिंग की कई शिकायत मिली. भीड़ का फायदा उठाकर बाहर से आए गिरोह के सदस्य चेन स्नेचिंग और महिलाओं के मंगलसूत्र छीनकर भाग जा रहे थे. गिरोह को दबोचते हुए शनिवार को बलरामपुर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया. Thieves gang in Tatapani fair
बलरामपुर: जिले के तातापानी महोत्सव के दौरान लाखों लोगों की भीड़ मेला देखने पहुंची हुई थी. इस भीड़ का फायदा उठाकर कुछ चोर भी मेले में सक्रिय थे और लगातार मंगलसूत्र और चेन स्केचिंग की वारदातों को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाने थे. मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें 4 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. आरोपियों से चोरी के कई मंगलसूत्र भी पुलिस ने जब्त किए.
सादे ड्रेस में लोगों से घुल मिल गई पुलिस: बलरामपुर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी. सादे ड्रेस में पुलिस लोगों के बीच घुलमिल गई. थोड़ी सी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली. आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सभी मंगलसूत्र को बरामद किए गए हैं. तातापानी मेले के दौरान जिन महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी हुए हैं, शिनाख्ती के बाद उन्हें उनके सिपुर्द किया जाएगा.
गिरोह की मास्टरमाइंड हैं चारों महिलाएं: पुलिस के मुताबिक मंगलसूत्र चोरी करने वाले गिरोह में 4 महिलाएं भी शामिल हैं. ये चारों घटना को अंजाम देने में मुख्य भूमिका में थीं और मेले में आने वाली महिलाओं पर नजर रखती थीं. जिस महिला के गले में मंगलसूत्र दिखाई देता तो किसी तरह से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो जाती. चेन स्नेचिंग गिरोह के सभी आरोपी अंबिकापुर जिले के अलख डीहा ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं. आरोपी मेले में महिलाओं को टारगेट करके उनके मंगलसूत्र चोरी करके फरार हो गए थे.
दशहरा के दिन शहर के बीचोंबीच चेन स्नैचिंग, बदमाशों ने लगाया पुलिसिया सुरक्षा में सेंध
मकर संक्रांति पर स्नान करने तातापानी आते हैं श्रद्धालु: गर्म पानी के प्राकृतिक जल स्त्रोत और प्रसिद्ध शिव मंदिर होने के कारण तातापानी प्रमुख सिद्ध क्षेत्र में शुमार किय जाती है. मान्यता है कि मकर संक्रांति के अवसर पर यहां गर्म जल में स्नान करने से चर्म रोग से जुड़ी बीमारियों से मुक्ति मिलती है. इस कारण हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है.
