बलरामपुर में हाथियों ने ली बुजुर्ग की जान

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 2:52 PM IST

बलरामपुर में हाथियों ने ली बुजुर्ग की जान

बलरामपुर जिले के गांव दुप्पी में हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचलकर जान ले ली. ग्रामीण सुबह जंगल की ओर किसी काम से गया था.तभी उसका सामना दो हाथियों से हो गया. इससे पहले वो कुछ समझ पाता हाथियों ने उस पर हमला कर दिया. बुजुर्ग होने के कारण वो हाथियों के सामने बेबस था. इसलिए भागकर अपनी जान नहीं बचा सका.balrampur news

बलरामपुर : जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दुप्पी में एक ग्रामीण को हाथियों ने कुचलकर मार डाला. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक बिंदेश्वर गोड़ सुबह अपने घर से निकलकर जंगल की तरफ गया था. तभी अचानक हाथियों ने हमला करके ग्रामीण की जान ले (Elephant Killed the villager) ली. फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

हाथी की नहीं थी जानकारी : गुरुवार सुबह जंगल की तरफ गए मृतक बिंदेश्वर गोड़ का सामना हाथी से हो गया. पिछले कई दिनों से 2 हाथी चौरा, दुप्पी, मरकाडाड, नरसिंहपुर रेवतीपुर, आसपास की गांव में लगातार फसलों को हानि और मकानों को क्षति पहुंचा रहे हैं.जिसकी सूचना आसपास के केवल कुछ ही ग्रामीणों को थी.जिस व्यक्ति पर हाथी ने हमला किया है. वो इस बात से अनजान था कि जंगल के अंदर हाथी का खतरा (Elephants in balrampur) है.

ये भी पढ़ें- हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

कब हुई घटना : घटना गुरुवार सुबह घटित हुई. जिसमें बिंदेश्वर गोड़ की बेरहमी से कुचलकर दो हाथियों ने जान ले ली. असमय मौत हो जाने से मृतक बिंदेश्वर के परिवार में मातम छाया हुआ है. बता दें कि पिछले 10 दिनों से इस क्षेत्र में हाथियों का दल मौजूद हैं. इस घटना के बाद दुप्पी गांव में भी शोक का माहौल है. इस घटना की जानकारी मिलते के बाद रेंजर सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जल्द मुआवजे का आश्वासन दिया. साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की गई है. साथ ही ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया है.balrampur news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.