Balrampur Drunk Teacher Video Viral: नशे में धुत शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई

Balrampur Drunk Teacher Video Viral: नशे में धुत शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
Balrampur Drunk Teacher Video Viral: बलरामपुर में नशे में धुत शिक्षक का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
बलरामपुर: बलरामपुर से एक शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में नशे में धुत शिक्षक जमीन पर पड़ा दिख रहा है. वायरल वीडियो की जानकारी के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये वीडियो बलरामपुर के रामचंद्रपुर विकासखंड के धर्मी गांव का है. यहांं प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक जगदेव राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि शिक्षक जगदेव राम सड़क किनारे गिरा पड़ा है. शिक्षक शराब के नशे में धुत हैं. इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने शिक्षक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो के आधार पर मैंने शिक्षक को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया है. हमने अपने उच्च कार्यालय को भी इसकी जानकारी दे दी है. -सदानंद कुशवाहा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी
शिक्षा विभाग ने नोटिस किया जारी: इस पूरे मामले में रामचंद्रपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा ने कहा कि, " जानकारी मिली है. जगदेव राम प्राथमिक शाला में तैनात है. वीडियो देखने पर यह पता चल रहा है कि शिक्षक सड़क पर बार-बार गिर रहे हैं. वह खड़े नहीं हो पा रहे हैं. क्या कारण है? यह संकुल के माध्यम से जांच कराते हैं. वीडियो के आधार पर शिक्षक को स्पष्टीकरण का नोटिस जारी कर दिया गया है."
बता दें कि इस पूरे मामले में शिक्षक को नोटिस जारी किया गया है. हालांकि अब तक शिक्षक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ईटीवी भार इस वारयल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
