बलरामपुर कलेक्टर पर मारपीट का आरोप लगाने वाला शख्स बयान से पलटा

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:12 PM IST

Balrampur collector accused of assault

Balrampur collector accused of assault: बलरामपुर कलेक्टर पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाने वाले भृत्य ने (Peon reversed his statement in Balrampur ) सोशल मीडिया पर वायरल अपने ही वीडियो का खंडन किया है. उसने कहा है कि उसने किसी के बहकावे में कलेक्टर पर आरोप (Balrampur collector accused of assault ) लगाया था.

बलरामपुर: जिले के कलेक्टर के बंगले में पदस्थ भृत्य के वायरल वीडियो मामले(Balrampur collector accused of assault ) में नया मोड़ आ गया है. आज खुद भृत्य ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे अपने वीडियो का खंडन कर दिया. उसने कहा कि वह कुछ अन्य साथियों के बहकावे में आकर ऐसा वीडियो बनाया था. कलेक्टर ने वायरल वीडियो के सम्बंध में जानकारी न होने की बात कहते हुए कहा कि कहीं कुछ बात ही नहीं हुई है.

बलरामपुर मारपीट कांड में नया मोड़

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था भृत्य का वीडियो

आज सुबह सोशल मीडिया पर कलेक्टर के बंगले में पदस्थ भृत्य शिवनारायण राम का वीडियो वायरल हो रहा (Balrampur collector accused of assault) था. जिसमें भृत्य कलेक्टर कुंदन कुमार पर कलेक्टर बंगले में कार्य करने के दौरान मारपीट का आरोप लगाते (Peon reversed his statement in Balrampur )हुए दिख रहा है. जिसके बाद अपने ही वायरल वीडियो का खण्डन भृत्य ने किया है. भृत्य का कहना है कि कलेक्टर के द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की घटना झूठी है. उसने अपने अन्य साथियों के बहकावे में आकर कलेक्टर पर आरोप लगाया था.जबकि उनके और कलेक्टर के बीच के संबंध अच्छे है.

यह भी पढ़ेंः impact of news of ETV Bharat: फसल की कीमत पाने को किसान हो रहे थे वसूली के शिकार, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

मैंने भृत्य से नहीं की कोई मारपीट: कलेक्टर

इस विषय में कलेक्टर कुंदन कुमार (Balrampur Collector Kundan Kumar) ने कहा कि भृत्य से ना ही उन्होंने मारपीट की है और ना ही गाली-गलौज. वायरल हो रहे वीडियो की उन्हें जानकारी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.